इम्युनिटी अवेरनेस चेकअप कैम्प का आयोजन

साईं मंदिर परिसर(अहमदपुर रोड) में 3 बजे से 6बजे तक इम्युनिटी अवेरनेस चेकअप कैम्प का आयोजन सर्वोदय आनंद क्लब विदिशा एवं साईं मंदिर के सहयोग से किया गया। इस शिविर में डॉ हेमंत बिस्वास एवं डॉ शिवराज सिंह ठाकुर द्वारा 110 श्रद्धालुओं की जांच निःशुल्क की गई एवं परामर्श दिया गया। जागरूकता के लिए मास्क ही वैक्सीन है। घर से निकले तो मास्क लगाकर ही निकले और 2 गज की दूरी रखें एवं समय समय पर हाथ धोते रहें।जन जन तक यह संदेश देकर धर्म का लाभ लें। इस अवसर पर विजय श्रीवास्तव,राजीव भार्गव,डॉ वीर बहादुर सिंग यादव, शोभित भार्गव,अजय शर्मा,आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!