नगर पालिका ने मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मे नगर पालिका परिसर मे मतदाता दिवस समारोह का आयोजन मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे एसडीएम विनय द्विवेदी तहसीलदार बी.पी.सिंह ने कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व कन्या पूजन किया। नगर के समाज सेवी डॉ एल0एन0रावत, संतोष कुमार गंगेले कर्मयोगी पूर्व एस0डी0एम के0एल0अहिरवार के साथ मुख्य स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर डी0डी0तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। तथा एसडीएम विनय द्विवेदी एवं तहसीलदार बी0पी0सिंह ने मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मे मतदाता पहचान पत्र वितरित किये। मतदाताओ को निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु मतदान करने की शपथ दिलाई। तत्पष्चात् नौगांव को प्रदेष का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिये नगर पालिका मे कार्यषाला का आयोजन किया मुख्य प्रषिक्षक के रूप मे पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी.डी.तिवारी ने कार्यषाला को संबोधित करते हुये बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को सफल बनाने के लिये नगर की स्वेच्छिक संस्थाओ सीएसआर, धार्मिक संस्थाओ स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डरो नगर पालिका स्टाफ स्वच्छता कर्मियो द्वारा स्वसहायता समूहो के साथ महिलाओ व सभी नागरिको की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। कार्यषाला के पष्चात पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी0डी0तिवारी ने सभी को गीले, सूखे/हानिकारक कचरे के लिये तीन डस्टबिन का उपयोग करने नगर पालिका के वाहन मे निर्धारित खण्ड मे ही कचरा डालने तथा खुले मे शौच व पेषाब करने वाले की रोक टोक करने तथा महीने मे एक बार नगर पालिका के सफाई श्रमदान मे भाग लेने हेतु शपथ दिलाई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को सफल बनाने हेतु सभी से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर उपयंत्री धर्मेन्द्र चौबे, निर्वाचन प्रभारी विनोद चौरसिया, सहायक चतुर्भुज पटेल एवं समस्त नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहें।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2021/01/2.jpg)