पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का किया समापन

नौगाव [छतरपुर ] गत दिवस बापू महाविद्यालय नौगांव प्रांगण में पांच दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का समापन मुख्य अतिथि नौगांव पुलिस मुख्यालय अधिकारी श्री कमल जैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी उपस्थित रहे l समापन शिविर का संचालन शीतल सुरोठीया द्वारा किया गया l इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि से संवाद भी किया जिसका सटीक जवाब मुख्य अतिथि श्री कमल जैन द्वारा किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संतोष गंगेले कर्म योगी ने बच्चों को शिक्षा और संस्कारों को जीवित रखने के लिए नैतिक शिक्षा की कहानी के माध्यम से संदेश दिया सभी छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान की जानकारी संग्रह करने हेतु साहित्य सामग्री पुस्तक वितरण की गई

मुख्य वक्ता के रूप में संतोष गंगेले ने कहा कि भारत में एन सी सी राष्ट्रीय कैडिट कोर अधिनियम के साथ बनाई गई थी। यह 15 जुलाई 1948 में हुई थी एन सी सी की उत्पत्ति सेना की कमी को बनाने के लिए वस्तु के साथ भारतीय रक्षा अधिनियम 1997 के तहत बनाया गया था विश्वविद्द्यल कोर को वापस लगाया जा सकता है। 1920 में भारतीय प्रादेशिक अधिनियम पारित किया गया था। स्वर्ण पदक विजेता राष्ट्रीय कैडिट कोर सागर के पूर्व छात्र नौगांव एस डी ओ पी कमल जैन ने उपरोक्त विचार रहें। शासकीय महाविद्यालय पॉलिटेक्निक के छात्रर छात्राओं को जिसमें रुचि पटेरिया साक्षीी रिछारिया धर्मेंद्र यादव प्रशांत जाटव शीतल अहिरवार देवेश प्रजापति छात्र छात्राओं के रूप में मंच पर सम्मानित किए गए टैंकर शीतल सुरोठिया बालक सीनियर डिवीजन केयर टेकर रामकुमार आर्य सूबेदार जगतार सिंह हवलदार नीरज सिंह हवलदार नागेंद्र सिंह द्वारा 5 दिन में किए गए कार्य की समीक्षा करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की शासकीय बाबू महाविद्यालय नौगांव के प्राचार्य डॉ पुष्पा शाम बेदी द्वारा अतिथियों का विचारों से स्वागत और आभार व्यक्त किया गया

error: Content is protected !!