विदिशा।भोपाल के प्रशिक्षण केन्द्र समन्वयक श्री जीतेश श्रीवास्तव एवं आनंद शिविर समवन्यक श्री जगदीश सिसोदिया, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव,श्रीमती वीना सिंग,श्री नरेश मिश्रा, श्री रवि सिंग परिहार की टीम के सानिध्य में 10 मई से 14 मई तक अल्प विराम कार्यक्रम ऑनलाइन हुआ। 10 मई को इस कार्यकम का शुभारंभ आनंद संस्थान के कार्यपालन अधिकारी श्री अखिलेश अर्गल जी के सम्बोधन से शुरू हुआ।उन्होंने कहा कि हम अपनी आंतरिक स्थिति को बढ़ाकर सुखमय जीवन आनंदित जीवन व्यतीत करें।इस कोरोना के समय खुश रहें आनन्दित रहें इसके लिए अल्प विराम कार्यक्रम के माध्यम से खुश रहने के लिए राज्य आनंद संस्थान आपको रास्ता दिखायेगा।उसके बाद उस रास्ते पर हमें ही चलना है।इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 42आनंदकों ने उपस्थित दर्ज की।विदिशा सर्वोदय आनंद क्लब के सदस्य अजय टंडन, डॉ वीर बहादुर सिंह यादव,शोभित भार्गव एवं राजीव भार्गव उपस्थित थे।