भोपाल।भोपाल के प्रशिक्षण केन्द्र समन्वयक श्री मुकेश करुआ एवं आनंद शिविर समवन्यक श्री कौशल बिटोलिया, श्री प्रेम प्रकाश सिरोलिया श्रीमती उषा व्यास,श्रीमती प्रीति तिवारी एवं श्री विजय श्रीवास्तव टीम के सानिध्य में 24 मई से 28 मई तकऑनलाइन अल्प विराम कार्यक्रम शुरू हुआ। 24 मई को श्री मुकेश करुआ जी ने सत्र के शुरुआत में बताया कि अल्प विराम कार्यकम से मानसिक शांति एवं रिश्तों में मधुरता आती है एवं मनुष्य का जीवन सफल होता है ।राज्य आनंद संस्थान का यह कार्यक्रम एक माध्यम है जो आपको रास्ता दिखायेगा, उसके बाद उस रास्ते पर हमें ही चलना है।इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 41आनंदकों ने उपस्थित दर्ज की।विदिशा सर्वोदय आनंद क्लब के सदस्य विजय श्रीवास्तव,राजीव भार्गव एवं शशिकांत चतुर्वेदी उपस्थित थे।
राजीव भार्गव