तंबाखू छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध” हैं

विदिशा। आज 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में सर्वोदय आनंद क्लब विदिशा द्वारा उद्योग कैंपस में स्थित कारखाने के श्रमिकों को तम्बाकू व उनके उत्पादों से शरीर मे होने वाली विभिन्न रोग व बीमारियों के विषय में बताया गया तथा इन व्यसनों को छोड़ने हेतु जनप्रतिनिधि द्वारा शपथ दिलाई । शपथ में यह भी वचन लिया गया कि स्वयं तो व्यसनों का त्याग करेंगें, साथ ही दूसरों को भी इन व्यसनों को छोड़ने हेतु प्रेरित करेंगें। हम तम्बाखू को छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं,यह इस वर्ष की थीम है ।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, सचिव राजीव भार्गव, प्रेरक आनंदक डॉ. हेमंत विश्वास , डॉ. शिवराज सिंह ठाकुर, डॉ. वीर बहादुर सिंह यादव, श्री गिरजा शंकर तिवारी , एस.पी. कुमार, आशीष गोयल, राजेन्द्र राजपूत एवं अनुष्का गोयल उपस्थित थे।

Rajiv Bhargava

error: Content is protected !!