कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने के पश्चात तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में सख्त लॉकडाउन के चलते रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पा रहा था, दूसरी ओर स्वेच्छिक रक्तदान में भी काफी कमी हो गई है, ऐसे में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने लगी थी। इससे आपातकाल में जरूरतमंद मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष ने बताया की इन स्थितियों को देखते हुए, युवा साथियों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के पश्चात बाड़मेर वासियों को ब्लड की वजह से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए टीम आजाद सिंह नाम से एक ब्लड हेल्पलाईन शुरु की गई। जिसके माध्यम से बाड़मेर के किसी भी चिकित्सालय में जरुरत पड़ने पर ब्लड की हाथों हाथ व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया।
मुलतान सिंह महाबार ने बताया की बाड़मेर में किसी भी नागरिक की रक्त की कमी के चलते जान ना जाए, इसके लिए एक सेन्ट्रलाइज हेल्पलाइन की व्यवस्था की थी जिसके माध्यम से प्रभारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर बाड़मेर के सभी हॉस्पिटल में जरुरतमंदो को रक्त की व्यवस्था करवाई गई। राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में पिछले एक महिने में 35 से अधिक बार रक्त एवं प्लाज्मा की इमरजेन्सी व्यवस्था की गई।
टीम आजाद के सदस्य मुलतान सिंह महाबार, दलित नेता नारायण बृजवाल (पूर्व बाड़मेर विधानसभा अध्यक्ष, IYC) एवं हुकमाराम भडनावा को इसका प्रभारी बनाया गया था जिनके अथक प्रयास से बाड़मेर में इस कोरोना काल में भी रक्त की कमी नहीं आने दी।
– देवेंद्र जोशी ( कार्यालय श्री आज़ाद सिंह राठौड़, बाड़मेर )
+91- 9828148888