फिडे और टेक महिन्द्रा ने ग्लोबल चेस लीग के सृजन में मील का पत्थर साबित कर ऐतिहासिक साझीदारी की घोषणा की

नयी दिल्ली, 4 जून, 2021- दि इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (फिडे) ने डिजिटल परिवर्तन, परामर्श और बिजनेस रिइंजीनियरिंग सेवाएं एवं समाधान उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनी टेक महिन्द्रा लिमिटेड के साथ एक नयी साझीदारी की घोषणा करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है। टेक महिन्द्रा द्वारा इस साल की शुरूआत में प्रस्तावित ग्लोबल चेस लीग के सृजन पर केंद्रित इस सहमति ज्ञापन पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किया है। अब फिडे के सहयोग से ग्लोबल चेस लीग को एक मान्यता प्राप्त और एक्सक्लूसिव दर्जा उपलब्ध कराया जाएगा क्योंकि यह शतरंज के खेल की गवर्निंग बॉडी द्वारा आधिकारिक रूप से मान्यता प्रदत्त एकमात्र वर्ल्ड लीग है।
इस प्रतियोगिता को अपनी तरह की पहली फिजिटल (फिजिकल एवं डिजिटल) लीग के तौर पर स्थापित किया जाएगा जिसमें सभी स्तरों-पेशेवर या अन्य के खिलाड़ी शामिल होंगे। सैद्धांतिक रूप में इसकी कई फ्रैंचाइजी स्वामित्व वाली टीमें दुनियाभर से होंगी जिसमें नामी गिरामी खिलाडि़यों के साथ ही जूनियर एवं वाइल्डकार्ड प्रवेशी एक शानदार प्रारूप में एक दूसरे के साथ यह खेल खेलेंगे।
फिडे और टेक महिन्द्रा यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस खेल की भावना और उच्च मानकों का पालन हो, अपने अपने बल एवं विशेषज्ञता इसमें लगाएंगी। फिडे तकनीकी नियमन का ढांचा तैयार करने में मदद करेगा और मीडिया चैनलों के जरिये इस लीग को प्रोत्साहित करेगा और वैश्विक स्तर पर खेल प्रेमियों को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ेगा।
टेक महिन्द्रा और फिडे के बीच गठबंधन से शतरंज को नए और अनूठे प्रारूपों में खेलने को भी प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे युवाओं के लिए अवसरों का सृजन होगा और विश्व में कई चैंपियन निकलेंगे। इस साझीदारी का उद्देश्य 5जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रीयल्टी जैसी नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों का दोहन करना और इंटरऐक्टिव टेक्नोलॉजी युक्त प्लेटफॉर्मों के जरिये इस खेल को प्रोत्साहित करने के नए रास्ते तलाशना है।
ग्लोबल चेस लीग के संचालन के लिए एक नयी होल्डिंग कंपनी स्थापित की जाएगी जिसमें फिडे के अध्यक्ष, निदेशक मंडल का हिस्सा होंगे। इस परियोजना में शतरंज के पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद मार्गदर्शक और साझीदार के तौर पर होंगे जो ना केवल सलाह देंगे, बल्कि इस लीग को आकार देने में भी मदद करेंगे।
महिन्द्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने कहा, इस खेल के बारे में ट्वीट करने से लेकर विश्वनाथन आनंद के मार्गदर्शन में इस लीग की शुरूआत तक और अब इस पूरी यात्रा में फिडे को साथ लेना बहुत ही सुखद रहा है। शतरंज और प्रौद्योगिकी की दुनिया में सभी ताकतों के मिलने से हमें उम्मीद है कि यह ग्लोबल चेस लीग इस खेल को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगा और दुनियाभर में संपूर्ण शतरंज समुदाय के लिए शानदार अवसरों का सृजन करेगा।
इस गठबंधन से फिडे की विभिन्न जमीनी स्तर की पहल को सहयोग मिलेगा और इससे शतरंज एक आकर्षक करियर विकल्प बनकर उभरेगा।
फिडे के अध्यक्ष अर्केडी द्वोर्कोविच ने कहा, हम सभी एक है शतरंज का आदर्श वाक्य है और फिडे में हम इस अनूठे अवसर का लाभ इस खेल को लोकप्रिय बनाने में करेंगे जो दुनिया को एकजुट करता है। हम प्रौद्योगिकी के बल पर एक ग्लोबल लीग के जरिये इस खेल की दृश्यता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं और टेक महिन्द्रा के साथ साझीदारी कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मुझे पक्का विश्वास है कि टेक महिन्द्रा की दक्षता से ग्लोबल चेस लीग को अगले स्तर पर ले जाने में मदद मिलेगी और इस खेल की लोकप्रियता जबरदस्त ढंग से बढ़ेगी।
टेक महिन्द्रा के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सीपी गुरनानी ने कहा, शतरंज और कारोबारी पारितंत्र एक ही खेल का परिलक्षण है जहां लोग एक साथ बने रहते हैं और केंद्र में रणनीति का निर्माण होता है। फिडे के साथ साझीदारी शतरंज जैसे ऐतिहासिक खेल में क्रांति लाने और इसे लोकप्रिय बनाने के लिए दो संगठनों का एक साथ आना है। हमें इस साझीदारी में जबरदस्त संभावना दिखती है और इसका लक्ष्य शतरंज के खेल के प्रोफाइल को बढ़ाना और महिलाओं व बच्चों सहित अगली पीढ़ी के चेस चैंपियन की खोज करना है। साथ ही इसका लक्ष्य विश्वभर में इस खेल के प्रशंसकों की संख्या बढ़ाना और इसे नयी व्यावसायिक ऊंचाई पर ले जाना है।
शतरंज के पांच बार विश्व चैंपियन और ग्लोबल चेस लीग के मार्गदर्शक एवं साझीदार विश्वनाथन आनंद ने कहा, फिडे के टेक महिन्द्रा के साथ आने से मुझे विश्वास है कि ग्लोबल चेस लीग इस खेल की लोकप्रियता बढ़ाने में उत्प्रेरक का काम करेगा और साथ ही इस खेल की भावना बनी रहेगी एवं दुनियाभर में युवा प्रतिभाओं के लिए नए अवसरों का सृजन होगा।

error: Content is protected !!