विदिशा। आज दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में श्री साईं मंदिर परिसर में सर्वोदय आनंद क्लब विदिशा द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। इस वर्ष की थीम है “इकोसिस्टम रेस्टोरेशन”। इस अवसर पर विदिशा जिले के नायब तहसीलदार श्री प्रमोद उइके जी द्वारा 5 पेड़ लगाए गए एवं वृक्षारोपण की महत्ता व पर्यावरण संरक्षण के विषय मे बताया। कार्यकम का संचालन विजय श्रीवास्तव जी ने किया व डॉ. हेमन्त विश्वास जी ने विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास व महत्ता पर प्रकाश डाला । अंत में राजीव भार्गव ने सभी का आभर व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. शिवराज सिंह ठाकुर, डॉ. वीर बहादुर सिंह यादव, शोभित भार्गव, शैलेंद्र सिंघई, सजल जैन, गौरव जैन, अजय शर्मा, राममिलन बैरागी उपस्थित रहे।
राजीव भार्गव
सचिव