संत महात्माओं द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए जनता को जागरूक किया

संत का सानिध्य मिलने पर मानस को सद्बुद्धि विवेक ज्ञान प्राप्त होता है पापों का नाश होता है संत स्वामी मदन गोपाल दास जी
छतरपुर 12 जून 2021 कामदगिरि पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानंद आचार्य स्वामी रामानंद स्वरूप मुख्य भगवान कामदगिरि द्वार पीठाधीश्वर के परम शिष्य संत स्वामी मदन गोपाल दास जी एवं संत कथा व्यास संत श्री राजीव लोचन दास जी महाराज दो दिवसीय भ्रमण पर छतरपुर जिले पधारे उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का दर्शन किया एवं प्राणी जीव जन कल्याण के लिए परम पिता परमेश्वर से पूजा अर्चना करने के बाद भारतीय जनता पार्टी जिला किसान महामंत्री पूर्व सरपंच पंडित श्री हरीश चंद्र द्विवेदी हरशु महाराज के निवास पर विश्राम करने के बाद आसपास के ग्रामों में अन्नपूर्णा दान धर्म कराया तथा समाज देश विश्व कल्याण की स्वर से प्रार्थना की l
संत स्वामी मदन गोपाल दास जी ने बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा संतों का स्वागत अभिनंदन करने पर आशीर्वाद दिया और उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को सनातन संस्कृति और अपने आराध्य की पूजा अर्चना करने के लिए परमपिता परमेश्वर को प्रतिदिन याद करना चाहिए माता पिता की सेवा करने गरीब अनाथ पीड़ित परेशान रोगियों की और पीड़ितों की मदद करने से भगवान व्यक्ति की हर कदम कदम मदद करता है अपने विचार रखते हुए मानस को संदेश दिया है कि हम प्रकृति को विनाश में लगे हुए हैं और अपनी आंख संतुष्टि रचना और बसना के चक्कर में काम क्रोध लोभ मोह अहंकार दम छल के कारण महामारी ऐसे बीमारियां मानस को संकट में डालती हैं बुरे लोगों के साथ अच्छे लोगों को भी संसार छोड़ने को मजबूर होना पड़ता है इसी लिए प्रत्येक घर परिवार में भगवान श्री राम माता जानकी परमपिता परमेश्वर को कुछ दिन याद करना चाहिए पूजा अर्चना भजन आरती योगासन करने से मनुष्य का जीवन दीर्घायु होता है l
श्री राम कथा एवं भागवत कथा वाचक पंडित जी राजीव लोचन दास जी ने कहा कि व्यक्त लोभ लालच के कारण गरीब से ज्यादा अमीर बन जाता है तो वह धर्म का रास्ता भटक जाता है इसलिए उसे शारीरिक मानसिक और आर्थिक कष्ट उठाना पड़ते हैं हमारे वेद पुराण शास्त्रों उपनिषद धर्म ग्रंथों में दान धर्म और मानव सेवा का रास्ता बताया गया है लेकिन हम अपने अहंकार और लालच में रास्ता भटक जाते हैं और मोक्ष का द्वार छोड़कर नरक के रास्ते पर जाने लगते हैं इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को पैसे संकटकालीन समय मैं भूखे प्यासे गरीबों जानवरों अनाथो पीड़ित परेशान ओं को भोजन पानी की व्यवस्था कर आना चाहिए अन्नपूर्णा भंडार कराते रहना चाहिए उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान भगवान श्री कामतानाथ कामदगिरि मुख्य द्वार पर चित्रकूट क्षेत्र के हजारों संत महात्माओं गरीबों की अन्नपूर्णा भंडारे की व्यवस्था भगवान राम माता जानकी के सहारे पूरी हुई कभी भी कोई भूखा नहीं लौटा उन्होंने कहा कि भगवान राम चित्रकूट में रहे और प्रत्येक भारतवासी को चित्रकूट धाम का दर्शन करना चाहिए और कामत घर ट्रस्ट में दान करके मानव और गौ सेवा के लिए आर्थिक मदद भी करने में पीछे नहीं रहना चाहिए इस अवसर पर बांदा से पधारे पंडित रामबाबू तिवारी ने कहा कि भगवान का मंदिर संत महात्माओं के सानिध्य में पर्यावरण संरक्षण एवं मानव कल्याण के लिए समूचे बुंदेलखंड में काम किया जा रहा है जिसमें स्वामी मदन गोपाल दास जी एवं कथा व्यास पंडित राजीव लोचन दास जी जैसे महापुरुषों का सानिध्य प्राप्त हो रहा है कार्यक्रम के बीच में समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी द्वारा कामदगिरि की महिमा पर एवं संतों की त्याग और परिश्रम सत्य त्याग की तपस्या का बखान किया कार्यक्रम के अंत में पंडित हरशु महाराज द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सिंगरावन कला के मानस मर्मज्ञ पंडित श्री राम कृपाल पाठक जी उनके सुपुत्र पंडित श्री आशीष पाठक जी एवं अन्य भक्तों के साथ संतो ने लगभग 15 ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोनावायरस बीमारी से बचने वैक्सीन लगवाने एवं धर्म-कर्म और ईमान पर चलने की प्रेरणा दी

error: Content is protected !!