टी-सीरीज़ लेकर आया है आपके लिए सतिंदर सरताज की ‘पाकीज़गी’ के साथ एक रहस्यमय कहानी

हाल ही में रिलीज़ किया गया सतिंदर सरताज का उत्कर्ष पंजाबी ट्रैक ऑडियंस को बेहतरीन विजुअल्स और समान रूप से सोलफुल म्यूजिक के साथ अरब भूमि तक पहुँचाने का माध्यम बना है। ‘उदारियन’ फेम के सतिंदर सरताज द्वारा लिखी और गाई गई तथा बीट मिनिस्टर द्वारा कम्पोज़ की गई ‘पाकीज़गी’ वास्तव में एक ऐसी कविता है, जो किसी लहर के समान बहती चली जाती है। इसकी कल्पना रेमंत मारवाह ने की है और संदीप शर्मा द्वारा इसे जीवंत किया गया है।
दिल छू लेने वाला लव सॉन्ग, जो दुबई की ब्लॉगर, फेला द्वारा अभिनीत है, का जब से सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टीज़र पोस्ट किया है, तब से ही यह उमंग की लहरें पैदा कर रहा है। आखिरकार यह सॉन्ग ऑडियंस को भरपूर रोमांच और आनंद से भरने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सॉन्ग के बारे में बात करते हुए सतिंदर सरताज कहते हैं, “ट्रैक में इतनी खूबसूरती और गहराई है कि सिर्फ साधारण विजुअल्स से काम नहीं चलेगा। म्यूजिक वीडियो एक रहस्यमयी स्थान पर सेट की गई सुंदर कहानी है, जो ऑडियंस को बांधे रखेगी। मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस इस विजुअल ट्रीट का आनंद लेंगे।”
‘पाकीज़गी’ में सतिंदर सरताज और फेला नजर आ रहे हैं, जो अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

error: Content is protected !!