इंफीनिक्स ने स्मार्ट 5ए लॉन्च किया, जियो प्राइस सपोर्ट के साथ 6 हजार से कम कीमत का स्मार्टफोन

नई दिल्ली, अगस्त, 2021: बिग स्क्रीन और बड़ी बैटरी की अपनी विरासत पर खरा उतरते हुए अपनी लोकप्रिय स्मार्ट सीरीज़ को अपग्रेड करने के लिए ट्रैंशन ग्रुप के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड इंफीनिक्स ने अपने अल्टिमेट पॉकेट-फ्रेंडली स्मार्टफोन स्मार्ट 5ए को पेश करने के लिए भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो के साथ साझेदारी की है। यह डिवाइस 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी क्षमता के साथ-साथ 6.52 एचडी+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले, बेहतर सेल्फी कैमरा और कई अन्य कैटेगरी-फर्स्ट अत्याधुनिक फीचर्स के साथ-साथ जियो की विशेष पेशकश के साथ आता है।
नया स्मार्ट 5ए अपने बैक पैनल पर आकर्षक पिरामिड के आकार के डिजाइन में आता है ताकि ग्राहकों को इतनी कम कीमत में स्टाइलिश स्मार्टफोन का अनुभव दिया जा सके। फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर 6499 रुपए की शुरुआती कीमत पर 2 अगस्त, 2021 से उपलब्ध होने जा रहा स्मार्ट 5ए तीन रंगों में उपलब्ध होगा: ओशन वेव, क्वेटज़ल सियान और मिडनाइट ब्लैक।
इंफीनिक्स स्मार्ट 5ए डिवाइस जियो एक्सक्लूसिव प्रोग्राम के तहत उपलब्ध होगा। कार्यक्रम के तहत 550 रुपए का अपफ्रंट प्राइस सपोर्ट, सीधे ग्राहक के बैंक खाते में जमा किया जाएगा, 1199 रुपए के अतिरिक्त लाभ भी डिवाइस के साथ मिलेंगे।
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपने प्राइमरी सिम के रूप में जियो सिम कार्ड का उपयोग करने की आवश्यकता है
इस साझेदारी के बारे में विस्तार से बताते हुए इंफीनिक्स इंडिया के सीईओ श्री अनीश कपूर ने कहा, “उपभोक्ता आज हमेशा कंटेंट बनाने, उसका इस्तेमाल करने और शेयर करने के नए तरीके तलाश रहे हैं। इंफीनिक्स उन यूजर्स के लिए एक क्रांतिकारी डिवाइस स्मार्ट 5ए लेकर आया है, जो बड़ी स्क्रीन और लंबी बैटरी लाइफ के साथ मल्टीमीडिया कंटेंट के इस्तेमाल और ई-लर्निंग जरूरतों को पूरा करने तलाश में हैं। स्मार्ट 5ए को विशेष रूप से प्रवेश स्तर के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह उन लोगों की जरूरतों को बखूबी पूरी करता है जिनके पास हेवी स्मार्टफोन यूसेज और ऑनलाइन शिक्षा की जरूरत है। एक असाधारण यूजर अनुभव प्रदान करते हुए स्मार्ट 5ए गो पर चलता है, जो लाइट, 15% फास्ट और डेटा सेविंग की अनुमति देता है।
यह डिवाइस अपने सेग्मेंट में अपनी तरह का पहला स्मार्टफोन है और यह यूजर्स को असाधारण लाभ पहुंचाएगा। इस यकीन के साथ हमें जियो के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है। जियो के माध्यम से हम अपने ग्राहकों को 550 रुपए का एक्सटेंडेड सपोर्ट दे रहे हैं जो इस डील को पूरी तरह से आकर्षक बनाता है और लॉन्च की लागत 6 हजार रुपए से कम हो जाती है। यह इस सेगमेंट में अब तक नहीं सुना गया है जो यूजर्स को बेस्ट वैल्यू प्रपोजिशन और सुपीरियर परफॉर्मंस प्रदान करता है।
जियो के साथ सहयोग करने का हमारा इरादा न केवल यूजर्स को अतिरिक्त प्राइस बेनेफिट्स देना है, बल्कि उन उपभोक्ताओं तक भी पहुंचना है जो सहज नेटवर्क कनेक्शन के साथ बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन की तलाश में हैं। जियो की नेटवर्क सुपीरियरिटी और इसे हमारे सबसे अच्छे बजट डिवाइस से जोड़कर टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण करने और इंफीनिक्स के ‘अब मुमकिन है’ के मूल्य पर खरा उतरने के सपने को साकार किया जा सकेगा। यह सुनिश्चित भी किया जाएगा कि हमारे सभी ग्राहक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकें और अपने सपनों में उड़ान भर सकें।”
स्क्रीन और डिस्प्ले: एक बड़ा, ब्राइटर और कलरफुल मोबाइल देखने का अनुभव सुनिश्चित करने के लिए स्मार्ट 5A एडवांस 6.52 एचडी+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ 500 एनआईटीएस की ब्राइटनेस के साथ आता है। 1200:1 कंट्रास्ट रेश्यो के साथ इसकी सिनेमाई स्क्रीन भी बेहतर ऑडियो अनुभव से समर्थित है जो अधिकतम एंगेजमेंट के लिए डीटीएस सराउंड साउंड स्पीकर से सक्षम है।
बैटरी: डिवाइस का विशाल 5000 एमएएच बैटरी बैकअप पावर मैराथन फीचर द्वारा समर्थित है जो इसे 35 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम बनाता है। यूजर लगातार 23 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं। 25 घंटे तक संगीत का आनंद ले सकते हैं। 33 घंटे का नॉन-स्टॉप 4जी टॉक-टाइम इस्तेमाल कर सकते हैं। 12 घंटे वेब सर्फिंग कर सकते हैं और 14 घंटे गेमिंग कर सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर: स्मार्ट 5ए नवीनतम एंड्रॉइड 11 द्वारा एक्सओएस 7.6 स्किन के साथ सपोर्टेड है। यह 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज के साथ 12एनएम हेलियो ए20 क्वाड-कोर प्रोसेसर से संचालित है। यह इस सेग्मेंट में पहली बार हो रहा है। यह चार एआरएम कोर्टेक्स ए53 सीपीयू को इंटिग्रेट करता है जिनकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज है। डिवाइस एंड्रॉइड (गो एडिशन) फीचर के साथ भी इंस्टॉल आता है जो इसे लाइट, 15% फास्ट और डेटा सेविंग की अनुमति देता है। इसका अर्थ है कि यूजर 3-4 और ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जिनमें गेम जैसे भारी वाले भी शामिल हैं क्योंकि गो यूजर मानक एंड्रॉइड फोन से 270 एमबी कम मेमोरी का उपयोग करता है। स्मार्ट 5ए उन लोगों के लिए एक समर्पित 3-इन-1 एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है जो मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाना चाहते हैं।
कैमरा परफॉर्मेंस: स्मार्ट 5ए में एफ/2.0 बड़े अपर्चर के साथ ट्रिपल एलईडी फ्लैश के साथ 8एमपी का डुअल रियर कैमरा और सीन डिटेक्ट करने और मानकों को एडजस्ट करने के लिए 18 अलग-अलग एआई सीन डिटेक्शन मोड हैं, जो फोटो के प्रति उत्साही को अधिक स्पष्टता के साथ बेहतरीन तस्वीर लेने की अनुमति देते हैं। फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए रियर कैमरा एआई एचडीआर मोड, बोकेह मोड, एआई 3डी ब्यूटी मोड और पैनोरमा मोड से लैस है। यह स्मार्टफोन एडवांस 8 एमपी सेल्फी कैमरा के साथ डिस्प्ले के नीचे डेडिकेटेड डुअल-एलईडी फ्लैश, एफ/2.0 अपर्चर और एआई-संचालित एचडीआर मोड के साथ आता है। सेल्फी कैमरे में चार अलग-अलग मोड हैं: पोर्ट्रेट मोड, एआई 3 डी ब्यूटी मोड और ‘परफेक्ट’ सेल्फी लेने के लिए वाइड सेल्फी मोड। एक अत्याधुनिक एआई फ्रेमवर्क फोन की कैमरा क्षमताओं को बढ़ाता है, जिससे तस्वीर को तदनुसार एडजस्ट करने के लिए 10 अलग-अलग मोड से ऑटो सीन डिटेक्शन को सक्षम किया जा सकता है।
सुरक्षा: स्मार्टफोन में डुअल वोल्ट के साथ एडवांस सिक्योरिटी के लिए फ़िंगरप्रिंट सेंसर/फेस अनलॉक जैसे एडवांस फीचर भी हैं जो दो 4जी सिम कार्ड और वीओवाई-फाई का सपोर्ट कर सकती हैं ताकि एक मजबूत नेटवर्क के भीतर सहज, बिना किसी गड़बड़ी वाला फ्री कॉल पर ऑटोमेटिकली स्विच किया जा सके।
ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए इंफीनिक्स ने भारत के 700 शहरों में 915+ सर्विस सेंटरों के साथ एक मजबूत सर्विस सेंटर नेटवर्क विकसित किया है। यह यूजर्स को बिक्री के बाद के अनुभवों का आनंद लेने की अनुमति देता है। इंफीनिक्स डिवाइस कार्लकेयर ऐप के साथ पहले से इंस्टॉल आते हैं जो यूजर्स को उनके निकटतम सर्विस सेंटर का पता लगाने में सक्षम बनाता है और उन्हें सर्विस सेंटर पर पुर्जों की उपलब्धता का भी संकेत देता है।

error: Content is protected !!