टाटा मोटर्स ने भारत के गांवों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिये कॉमन सर्विस सेंटर स्‍कीम के साथ भागीदारी की

मुंबई, अगस्‍त, 2021: भारत में वाणिज्यिक वाहनों के सबसे बड़े विनिर्माता, टाटा मोटर्स ने कॉमन सर्विस सेंटर स्‍कीम (सीएससी) ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर करने की घोषणा की है। इस एमओयू के तहत संयुक्‍त प्रयास के माध्‍यम से टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों को भारत के ग्रामीण ग्राहकों तक पहुँचाया जाएगा। सीएससी का देशव्‍यापी नेटवर्क और डिजिटल सेवाएं देश के सुदूर क्षेत्रों समेत ग्रामीण इलाकों में टाटा मोटर्स की पहुँच को मजबूती देंगी। यह भागीदारी ग्रामीण भारत के विकास को गति देगी। साथ ही टाटा मोटर्स की आधुनिक और क्षमतावान वाणिज्यिक वाहन श्रृंखला के साथ अंतिम मील के परिवहन को उल्‍लेखनीय ढंग से बेहतर बनाएगी।

यह भागीदारी राष्‍ट्र-निर्माण और देश की ग्रामीण आबादी को आजीविका के साधन प्रदान करने के टाटा मोटर्स के मुख्‍य दर्शन पर आधारित है। इस पहल के माध्‍यम से, टाटा मोटर्स और सीएससी का लक्ष्‍य ग्रामीण इलाकों में पहुँचने की योग्‍यता बढ़ाना और भारत सरकार के आत्‍मनिर्भर भारत विजन को साकार करने में सहायता करना है।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्‍हीकल बिजनेस यूनिट में सेल्‍स और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट श्री राजेश कौल ने कहा, “यह दिन हमारे लिये वाकई महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि हम अपने वाहनों को ग्रामीण क्षेत्रों में अपने साथी नागरिकों के और करीब लाने के लिये सीएससी के साथ भागीदारी कर रहे हैं। डिजिटल युग का आरंभ हो चुका है। सीएससी के साथ हमारी यह भागीदारी गाँवों में रहने वालों को बिजनेस के लिये हमारे वाणिज्यिक वाहनों की श्रृंखला के माध्‍यम से चुनने की ताकत देने में बड़ी भूमिका निभाएगी। सीएससी विलेज लेवल एंटरप्रेन्‍योर (वीएलई) नेटवर्क हमारे प्रस्‍ताव को भारत के गाँवों तक पहुँचाने में सहायक होगा। वह सेल्‍स और सर्विस टचपॉइंट्स के टाटा मोटर्स के सबसे व्‍यापक नेटवर्क को और भी सशक्‍त करेगा और ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था के समग्र विकास में योगदान देगा। अपने क्षमतावान ड्राइवट्रेंस और निर्माण की मजबूत गुणवत्‍ता के साथ टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की व्‍यापकतम श्रृंखला भारत के दुर्गम क्षेत्रों में सुरक्षित और आरामदेय परिवहन प्रदान करने के लिये बनाई गई है। हमें विश्‍वास है कि यह पहल भारत के गाँवों में रहने वालों की ‘आकांक्षाओं को जोड़ने’ (कनेक्टिंग ऐस्पिरेशंस) में मदद करेगी।‘’

इस भागीदारी के बारे में समझाते हुए, सीएससी एसपीवी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर डॉ. दिनेश त्‍यागी ने कहा, “ ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन एक महत्‍वपूर्ण घटक है, खासकर वाणिज्यिक गतिविधियों के मामले में। छोटे उद्योगों, किसानों और व्‍यवसायों की हल्‍के वजन वाले वाणिज्यिक वाहनों की मांग अभी पूरी नहीं हुई है। टाटा मोटर्स के साथ यह भागीदारी उस सेगमेंट में जाने में हमारी मदद करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधि तेज होने और सरकार के ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ अभियान द्वारा वृद्धि के लिये दिए गए प्रोत्‍साहन के साथ, वाणिज्यिक वाहन सामग्री और वस्‍तुओं के परिवहन के लिये मांग में बने रहेंगे। सीएससी, एफपीओ के क्षेत्र में भी काम कर रहा है और यह भागीदारी वाणिज्यिक वाहन प्रदान करने में उनकी सेवा के लिये हमारी मदद करेगी।”

error: Content is protected !!