एएम/एनएस इंडिया ने डिजिटल प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ साझेदारी की

नई दिल्ली, अगस्त 2021 : आर्सेलर मित्तल और निप्पॉन स्टील का संयुक्त उद्यम, आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) ने देश भर में 800 से अधिक युवाओं को डिजिटल कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आज राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।

यह साझेदारी अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अनुकूल है, जो वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने और सतत विकास हासिल करने में युवा महिलाओं और पुरुषों की भूमिका के लिए समर्पित है। यह विशेष दिन दुनिया भर के युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता भी बढ़ाता है।

भारतीय इस्पात और खनन उद्योग में अपना कॅरियर बनाने में रुचि रखने वाले छात्रों को उपकरण और शिक्षा प्रदान करने के लिए ओडिशा में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बरबिल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था। इस समझौते के बाद पिछले महीने एएम/एनएस इंडिया द्वारा घोषित यह दूसरी कौशल प्रशिक्षण पहल है।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत काम कर रहे सार्वजनिक-निजी साझेदारी संगठन, एनएसडीसी के साथ साझेदारी के अंतर्गत, एएम/एनएस इंडिया कंपनी के सीएसआर कार्यक्रम के हिस्से के रूप में अगले साल योग्य उम्मीदवारों के लिए डिजिटल कौशल प्रशिक्षण को वित्तीय रूप से प्रायोजित करेगा। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और उन्हें ग्राहक सेवा, टेलीकॉलिंग, डेटा एंट्री आदि जैसे क्षेत्रों में नौकरी और उद्यमशीलता, दोनों के लिए तैयार करना है।

एएम/एनएस इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दिलीप ओम्मन ने कहा कि, “हम ऐसे समय पर प्रयास के लिए एनएसडीसी के साथ सहयोग करके प्रसन्न हैं जो डिजिटल इंडिया पहल के अनुरूप है। भारत में दुनिया की सबसे युवा आबादी है जो वास्तव में फलने-फूलने और अपने वादे को पूरा करने में सक्षम होने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र के लायक है। इसका एक महत्वपूर्ण घटक डिजिटल कौशल है। इस तरह की सहायता प्रणाली के लिए सरकार, उद्योग और जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिकों के बीच सहयोग की आवश्यकता है।”

एनएसडीसी के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री वेद मणि तिवारी ने कहा कि, “एएम/एनएस इंडिया के साथ यह साझेदारी कौशल विकास में निजी कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर भागीदारी के लिए गति प्रदान करेगी। वादा किए गए संसाधनों के साथ, एनएसडीसी विभिन्न पृष्ठभूमि के युवा छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए डिजिटल शिक्षण सत्र आयोजित करेगा। यह शिक्षण सत्र उन्हें कार्यबल का मूल्यवान सदस्य बनने में सक्षम बनाएगा।”

इस साझेदारी पर कार्यक्रम वर्चुअल रूप से दिल्ली से आयोजित किया गया था। आयोजन में अन्य व्यक्तियों के अलावा मुख्य वित्तीय पदाधिकारी प्रकाश शर्मा; एनएसडीसी के मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना भटनागर; उप निदेशक, मानव संसाधन और प्रशासन शिंगो नाकामुरा; कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रमुख विकास यादवेंदु और एएम/एनएस इंडिया के कॉर्पोरेट मामलों की प्रमुख संगीता मुंजाल उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!