नॉइस ने घरेलू विनिर्माण ब्रांड ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझीदारी की

नॉइस ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स के घरेलू उत्पादन में सहयोग लेने के लिए घरेलू विनिर्माण ब्रांड ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझीदारी की

नयी दिल्ली, 19 अगस्त, 2021- इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के घरेलू उत्पादन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती प्रदान करने की दिशा में भारतीय कनेक्टेड लाइफस्टाइल ब्रांड नॉइस ने ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (ओईएल) के साथ साझीदारी करने की घोषणा की है। इन दोनों देशज ब्रांडों का इरादा भारतीय यूज़र्स की जरूरतों के मुताबिक अपने वर्ग में सर्वोत्तम गैजेट्स की पेशकश करने का है। इस दीर्घकालीन साझीदारी के तहत ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड नॉइस के लिए सुने जाने वाले (वियरेबल) उत्पादों की डिजाइन एवं विनिर्माण करेगी। आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल को समर्थन देते हुए इस कदम का उद्देश्य देश की प्रतिभाओं और कार्यबल के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करना है।
इन उत्पादों का विनिर्माण नोएडा में ओईएल के दो अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्रों में किया जाएगा। प्रारंभिक चरण में नॉइस के टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स का उत्पादन किया जाएगा। इस साझीदारी के साथ, नॉइस का इरादा अगले छह महीने में आधा दर्जन उत्पाद लांच करने का है। इन उत्पादों के भारतीय बाजार में इस महीने के अंत तक लांच किए जाने की संभावना है।
इस साझीदारी की घोषणा करते हुए ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री ए गुरूराज ने कहा, यह पीएलआई पहल वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में भारत के लिए एक अहम भूमिका अदा कर सकती है। आज हम भारत के अग्रणी और तेजी से बढ़ते वियरेबल ब्रांड नॉइस के साथ साझीदारी को लेकर खासा उत्साहित हैं। भारत में वियरेबल उत्पादों में जबरदस्त वृद्धि इसलिए भी देखने को मिल रही है क्योंकि हम विश्व के सबसे युवा राष्ट्र हैं जहां लोगों के पास पर्याप्त खर्च करने योग्य आय है और देश में फिटनेस को लेकर सतर्क युवाओं एवं कामकाजी लोगों की बड़ी संख्या है। ऑप्टिमस के पास उच्च गुणवत्ता के विनिर्माण की समृद्ध विरासत है और इस साझीदारी के जरिये हम नॉइस के कारोबारी उद्देश्यों को पूरा करने वाले सर्वोत्तम मूल्यों को उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध हैं।
इस साझीदारी पर नॉइस के सह संस्थापक गौरव खत्री ने कहा, हमें इस बात की बेहद खुशी है कि ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स की साझीदारी में मेक इन इंडिया की पेशकश के तहत उत्पादन बढ़ाने की स्थिति में होंगे और अधिक लोगों को अपने उत्पाद उपलब्ध करा सकेंगे। इस दीर्घकालीन गठबंधन के तहत आत्मनिर्भर भारत के विजन में योगदान करने की दिशा में हमारे बीच तालमेल स्थापित होगा। हमारी साझीदारी से भारतीय होने का गर्व होने के हमारे विजन को बल मिलेगा और देश के दो ब्रांड एक साथ आ सकेंगे। युवाओं के बीच वियरेबल्स को लेकर जो उत्साह है, उसे देखते हुए भारत भारी संभावनों वाला बाजार है। ऑप्टिमस के साथ हमारी रणनीतिक साझीदारी से हमें हमारा पोर्टफोलियो बढ़ाने में मदद मिलेगी जिससे हम इस देश में वियरेबल्स की बढ़ती मांग पूरी कर सकेंगे।
भारतीय विनिर्माण उद्योग में अग्रणी ओईएल ने वर्ष 2016 से अभी तक 1.4 करोड़ मोबाइल उपकरणों भारतीय और वैश्विक ब्रांडों के लिए तैयार किए हैं। इनमें दूरसंचार, आईटी, हियरेबल्स एवं वियरेबल्स और रिटेल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस जैसे उद्योग शामिल हैं। कंपनी का विशेष ध्यान अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, लागत प्रभावी और स्थानीय पारितंत्र को समर्थ बनाने पर है। जहां ओईएल की दक्षता उपकरण विनिर्माण में है, वहीं नॉइस भारतीय उपभोक्ताओं का सबसे पसंदीदा ब्रांड रहा है। आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में और 2021 की हाल की तिमाही में नॉइस सभी के लिए भारत का रु नंबर 1 स्मार्टवाच ब्रांड रहा है। इस तरह का सतत प्रभाव और देश के वियरेबल्स ब्रांड की व्यापकता इस बात का प्रमाण है कि उपभोक्ता इसे कितना पसंद करते हैं और कंपनी उपभोक्ता केंद्रित उत्पाद डिजाइन प्रक्रिया और उच्चतम गुणवत्ता उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को लेकर कितनी समर्पित है।
नॉइस भारत में हियरेबल और वियरेबल की बढ़ती मांग पूरी करती रही है और यह बाजार की अग्रणी कंपनी बनकर उभरी है। महामारी के बावजूद नॉइस ने 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है और इसकी करीब आधी लांचिंग पिछले 30 महीने में हुई है। इस साझीदारी के साथ नॉइस भारतीय बाजार के लिए नए उत्पादों की शानदार रेंज की पेशकश करने को तैयार है।

error: Content is protected !!