भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता ‘इंडियास्किल्‍स 2021 नेशनल’ आज नई दिल्‍ली में शुरू हो रही है

नई दिल्‍ली, जनवरी 2022 : राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) कौशल एवं उद्यमिता विकास के लिये काम करने वाली केन्‍द्रीय संगठन है, जो कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के मार्गदर्शन में काम करती है। एनएसडीसी द्वारा आयोजित होने वाली इंडिया स्किल्‍स 2021 की राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता नई दिल्‍ली के तालकटोरा इनडोर स्‍टेडियम में आज शुरू हुई। इस क्‍लोज्‍ड-डोर इवेंट में 26 राज्‍यों/ केन्‍द्र शासित प्रदेशों के प्रतियोगी कार पेंटिंग, पेटिसेरी एवं कन्‍फेक्‍शनरी, वेल्डिंग, एडिटिव मैन्‍युफैक्‍चरिंग, साइबर सिक्‍योरिटी, फ्लोरिस्‍ट्री, आदि जैसी 50 से ज्‍यादा कुशलताओं में प्रतिस्‍पर्द्धा करेंगे।
प्रतियोगिताएं 7 से 9 जनवरी तक प्रगति‍मैदान समेत कई जगहों पर होंगी और इसमें स्‍थानीय प्रशासन तथा राज्‍य सरकार द्वारा अनिवार्य किये गये कोविड-19 प्रोटोकॉल्‍स का पूरा पालन होगा। इसके अलावा सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल्‍स का पालन किया जा रहा है, जैसे कि आगंतुकों/ दर्शकों का प्रवेश निषेध, पर्याप्‍त सामाजिक दूरी, और प्रतियोगिता परिसरों की बार-बार सफाई आदि पर अमल किया जा रहा है। प्रतियोगियों की संख्‍या को और भी कम करने के लिये आठ कुशलताओं की प्रतियोगिताएँ 3 से 5 जनवरी तक बेंगलुरू और मुंबई में आयोजित की गई थीं। 10 जनवरी को नई दिल्‍ली में कौशल प्रतियोगिताओं के विजेताओं का अभिनंदन किया जाएगा।
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव, श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि, “इंडियास्किल्‍स कॉम्‍प‍ीटिशन युवाओं को उनकी लगन पूरी करने के साधन देकर आत्‍मविश्‍वास और आशा जगाती है। यह प्रतियोगिता दुनिया को भारत की क्षमताओं से परिचित कराती है और भाग लेने वालों को एक वैश्विक मंच पर सीखने और प्रदर्शित होने का मौका देती है। इस साल के इंडियास्किल्‍स में नए जमाने की सात कुशलताओं को जोड़ना 21वीं सदी की उभरती प्रौद्योगिकियों के अनुसार चलने की हमारी कोशिश का प्रमाण है। भाग लेने वाले सभी अभ्‍यर्थियों को मेरी शुभकामनाएं और नेशनल्‍स तक पहुँचने पर बधाई। ऐसे युवाओं की कड़ी मेहनत और निश्‍चय का साक्षी बनना एक सम्‍मान है, और ये युवा ‘भारत को दुनिया का स्किल कैपिटल’ बनाने का माननीय प्रधानमंत्री का सपना साकार करेंगे। इस प्रतियोगिता में अत्‍यंत मूल्‍यवान योगदान देने के लिये मैं एनएसडीसी, सेक्‍टर स्किल काउंसिलों, सहभागी संस्‍थानों और सभी साझीदारों को भी बधाई देता हूँ।”
एनएसडीसी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, वेद मणि तिवारी ने कहा कि, “इंडियास्किल्‍स कॉम्‍पीटिशन का लक्ष्‍य ऐसे प्रतिभावान और कुशल कार्यबल का निर्माण करना है, जो भविष्‍य में देश की आर्थिक वृद्धि का ईंधन बनेगा। यह प्रतियोगिता युवाओं को राष्‍ट्रीय स्‍तर का एक मंच और प्रशिक्षण के वैश्विक मानकों का परिचय देती है। यह कुशलताओं की शक्ति को खोजने और व्‍यावसायिक प्रशिक्षण को युवाओं की आकांक्षा बनाने की दिशा में एक कदम है। इंडियास्किल्‍स की सफलता ज्‍यूरी, विशेषज्ञों, प्रशिक्षकों, सेक्‍टर स्किल काउंसिलों, सहभागी संस्‍थानों और उन राज्‍यों का संयुक्‍त प्रयास है, जो देश की सबसे बड़ी कुशलता प्रतियोगिता के निष्‍पादन में एनएसडीसी को सहयोग देते हैं।”
शुभारम्भ के अवसर पर भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव श्री राजेश अग्रवाल, अतिरिक्‍त सचिव श्री अतुल कुमार तिवारी, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के मुख्य परिचालन अधिकारी और कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वेद मणि तिवारी, ओडिशा कौशल विकास प्राधिकरण के चेयरमैन एवं माइंडट्री के सह-संस्थापक श्री सुब्रतो बागची, और राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद् के चेयरपर्सन डॉ. निर्मलजीत सिंह कलसी मौजूद थे।

error: Content is protected !!