भाजपा विधायक दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को औपचारिक रूप से नेता चुन लिया गया है। मोदी ने नेता चुने जाने के बाद राजभवन जाकर राज्यपाल डॉ कमला बेनीवाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। इससे पहले मोदी ने कहा कि चुनावी जीत उनके मैजिक के कारण नहीं, बल्कि पार्टी की निस्वार्थ सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं के कारण हुई है। आज मोदी गुजरात के सीएम पद की शपथ लेंगे।
टाउन हॉल गांधीनगर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण जेटली, संगठन महामंत्री वी सतीश, महामंत्री ओम माथुर व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रूपाला तथा प्रदेश अध्यक्ष आरसी फलदू की हाजिरी में पार्टी के 114 विधायकों ने मोदी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना। वरिष्ठ नेता वजुभाई वाला ने नेता पद के लिए मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया। जेटली ने मोदी के चौथी बार नेता चुने जाने को अविस्मरणीय करार दिया। इसका गवाह होने पर खुशी जताते हुए जेटली ने कहा कि मोदी जैसे नेतृत्व के कारण गुजरात की जनता ने भाजपा को पिछले बीस साल से प्रदेश की सत्ता सौंप रखी है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मोदी ने कहा कि सत्ता संभालना अपने आप में बड़ी जिम्मेदारी है। तीसरी बार चुनकर आने से जवाबदेही और बढ़ जाती है।