नए साल के जश्न में सरकार डालेगी अड़ंगा

क्रिसमस पर इंडिया गेट घूमने से वंचित रहे दिल्ली वालों का कनॉट प्लेस में होने वाले नए साल के जश्न से भी महरूम होना तय है। गैंग रेप के खिलाफ युवाओं में गुस्से को देखते हुए गृह मंत्रालय कनॉट प्लेस के जश्न पर भी पाबंदी लगाने पर विचार कर रहा है।ऐसा दशकों में पहली बार होगा।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गैंग रेप के खिलाफ युवाओं के गुस्से को देखते हुए उन्हें बड़ी संख्या में जुटने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। 31 दिसंबर को हजारों की संख्या में लड़के-लड़कियां इकट्ठा होकर नए साल का जश्न मनाते रहे हैं। सामान्य स्थिति में भी इस भीड़ को नियंत्रित करने में दिल्ली पुलिस के पसीने छूट जाते हैं और शाम से ही कनॉट प्लेस की आसपास की सड़कें बंद करनी पड़ती हैं। लिहाजा, इस बार इस संबंध में बरते जाने वाले एहतियाती उपायों पर दिल्ली पुलिस व राज्य सरकार के आला अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है।

गृह मंत्रालय को आशंका है कि गैंगरेप की पीड़िता की नाजुक हालत को देखते हुए कोई भी दुष्प्रचार खतरनाक रूप ले सकता है। ऐसे में लाखों की तादाद में जुटे इन युवाओं को संभालना पुलिस के लिए मुश्किल हो जाएगा। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों में हालात सामान्य होने पर भी इतनी संख्या में युवाओं को जुटने की इजाजत देना उचित नहीं होगा। भीड़ जुटने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा किए गए इंतजामों के कारण मंगलवार को इंडिया गेट पर भी लोग क्रिसमस का जश्न नहीं मना पाएं।

क्रिसमस में सीपी रहा वीरान

गैंगरेप का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को नई दिल्ली इलाके में घुसने से रोकने के लिए मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस की पाबंदी का असर कनॉट प्लेस (सीपी) में देखने को मिला। लोगों का गुस्सा भड़कने की आशंका के चलते दुकानें बंद रहीं। क्रिसमस मनाने वालों के लिए कनॉट प्लेस (सीपी) जहां पहले हॉट स्पॉट होता था। वहीं इस साल ट्रैफिक पर रोक तथा सीपी के आसपास स्थित मेट्रो स्टेशन बंद होने से इलाके में मायूसी छायी रही। वहीं सोमवार की तुलना में मंगलवार को इंडिया गेट इलाके में ट्रैफिक में थोड़ा बदलाव किया गया। इंडिया गेट से विजय चौक तक ट्रैफिक की एंट्री बैन होने से इंडिया गेट घूमने-फिरने के लिए जाने वालों को निराशा हाथ लगी।

error: Content is protected !!