उद्योग के विशेषज्ञों ने मेटावर्स जैसी नई प्रौद्योगिकियों में नवप्रवर्तन एवं कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने को संगठन बनाने की वकालत की

नयी दिल्ली, 25 फरवरी, 2022 – उद्योग विशेषज्ञों ने आगामी प्रौद्योगिकी युग में नवप्रवर्तन और प्रौद्योगिकी विकास के उद्देश्य से भारत को एक प्रमुख हॉटस्पॉट बनाने के लिए ऐसे संगठनों के गठन की जरूरत बताई है जो मेटावर्स जैसी भावी प्रौद्योगिकियों में नवप्रवर्तन और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करें। नयी प्रौद्योगिकियों को सीखने, अपनाने और समझने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने से संगठनों में संस्कृति बदलेगी जिससे वेब 3.0, ब्लॉकचेन और मेटावर्स जैसी नयी प्रौद्योगिकियों में और अधिक नवप्रवर्तन होगा।
इन विशेषज्ञों ने इस बात को भी रेखांकित किया कि सैस आधारित स्टार्टअप्स वैश्विक स्तर पर एआई में भावी नवप्रवर्तन का नेतृत्व करेंगे। डेटा भविष्य का गति प्रदान करने वाला बल होगा और कंपनियों को बेहतर निर्णय करने और आय अर्जित करने के लिए इन में से ज्यादातर डेटा का उपयोग करने के लिए समाधानों की मदद लेने की जरूरत पड़ेगी। बड़ी कंपनियां भारतीय नवप्रवर्तन को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए स्टार्टअप्स के साथ तेजी से गठबंधन करेंगी।
ये विचार टेक्नोलॉजी एनालिटिक्स, अनुसंधान एवं परामर्श सेवा कंपनी टेकआर्क द्वारा आईडीसी के साथ मिलकर आयोजित एक वेबिनार में नासकॉम सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर आईओटी एंड एआई के सीईओ संजीव मल्होत्रा, टेक महिन्द्रा के मुख्य रणनीति अधिकारी जगदीश मित्रा, कंपास आईडीसी में वरिष्ठ निदेशक और एआई प्रमुख रूशी भट्ट और ट्रैकफोन वायरलेस में डेटा साइंस के प्रमुख आविष्कार मिश्रा द्वारा व्यक्त किए गए। कंपास आईडीसी, अमेरिका स्थित रीयल एस्टेट टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म कंपास इंक का विदेश विकास केंद्र है जो रीयल एस्टेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों पर काम करता है।
नासकॉम सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर (आईओटी) एंड (एआई) के सीईओ संजीव मल्होत्रा ने कहा, भारत में स्टार्टअप की संस्कृति पिछले कुछ वर्षों से तेजी से बढ़ रही है। हम हर साल 10 फीसद स्टार्टअप्स जोड़ रहे हैं और भारत को विश्व में तीसरा सबसे बड़ा पारितंत्र बना रहे हैं। एप्लीकेशंस, कोर रिसर्च के मामले में यहां कई स्टार्टअप्स हैं, लेकिन हमने सैस की ओर वास्तविक छाप छोड़ी है। किफायती स्वास्थ्य जांच, शिक्षा और पर्यावरण में कई नवप्रवर्तन किए गए हैं। यहां ऐसी कंपनियां हैं जो डिजिटल परिवर्तन की दिशा में काम कर रही हैं और यह किसी कंपनी के लिए पकड़ बनाने के लिहाज से एक बहुत व्यापक क्षेत्र है।
कंपास आईडीसी में वरिष्ठ निदेशक और एआई प्रमुख रूशी भट्ट ने कहा, भारत विश्व के लिए आगामी प्रौद्योगिकी युग को नया आकार देने को तैयार है और इस देश में प्रतिभाओं को देखते हुए भारत का आईटी और प्रौद्योगिकी क्षेत्र नवप्रवर्तन एवं अग्रणी प्रौद्योगिकी के विकास के लिए एक प्रमुख हॉटस्पॉट के तौर पर उभर रहा है। वर्षों से भारत को लो-एंड प्रोसेसिंग और आउटसोर्सिंग के साथ जोड़कर देखा जाता रहा है और बड़ी मात्रा में काम नयी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र जैसे बिग डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, मोबिलिटी, आईओटी, ब्लॉकचेन आदि के क्षेत्र में किया जा रहा है। कंपास में एक वैश्विक स्तर पर उत्पाद इंजीनियरिंग से लेकर डिजाइनिंग तक कई प्रौद्योगिकी से जुड़े कार्य भारत विकास केंद्र में किये जा रहे हैं। वास्तव में, कंपास का एंड्रॉयड ऐप पूरी तरह से भारत में विकसित किया गया है जिससे इस देश की प्रौद्योगिकी क्षमता में हमारे विश्वास का संकेत मिलता है।
टेक महिन्द्रा के मुख्य रणनीति अधिकारी और वृद्धि प्रमुख जगदीश मित्रा ने कहा, हमारे पास कौशल का एक मजबूत आधार है जिसमें इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग प्रतिभा शामिल है। हालांकि, कुछ ऐसे चीजें हैं जिनका हम आगे निर्माण कर सकते हैं क्योंकि बड़ी संख्या में प्रौद्योगिकी के लिहाज से मोबाइल लोग उत्पाद, परिवर्तनकारी समाधान और प्रौद्योगिकी आधारित डिजिटल कारोबार को लेकर अवसरों का सृजन करने पर कंद्रित हैं। मेरा मानना है कि हमारे पास वैश्विक आरएंडडी का केंद्र या इंजीनियरिंग केंद्र बनने के लिए जबरदस्त अवसर हैं क्योंकि कुछ बड़ा करने की हमारी भूख है।
ट्रैकफोन वायरलेस के डेटा साइंस प्रमुख आविष्कार मिश्रा के मुताबिक, सही कौशल एवं सोच के साथ प्रतिभाशाली लोग यह सुनिश्चित करने कि दुनियाभर में ज्यादातर लोग एआई को अपनाएं, बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। एआई के साथ सबसे बड़ी चुनौती ना केवल एआई अनुसंधान को आगे बढ़ाने, बल्कि वास्तव में इसे व्यवहारिक बनाने, व्यवहारिक उत्पाद समाधान तैयार करने और ग्राहकों का जीवन समृद्ध करन वाले अनुभव प्रदान करने की है। यह एक वैश्विक समस्य है क्योंकि पर्याप्त संख्या में डेटा वैज्ञानिक, एआई अनुसंधानकर्ता, एमएल वैज्ञानिक या तकनीकी विशेषज्ञ नहीं हैं जो आविष्कार कर सकें और ऐसे एलॉरिथ्म तैयार कर सकें और समाधानों एवं उत्पादों के बारे में सोच सकें। यदि हम एक उचित संस्कृति और सोच का निर्माण कर सकते हैं तभी हम एआई के वास्तविक लाभों का सही मायने में दोहन कर सकते हैं।
इस इस कार्यक्रम के सूत्रधार टेकआर्क के संस्थापक और मुख्य विश्लेषक फैसल कावुसा रहे। कावुसा ने कहा, भारत अगले दशक में प्रौद्योगिकी या डिजिटल क्षेत्र में किसी भी नवप्रवर्तन में बहुत अहम भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि भारत की प्रौद्योगिकी प्रतिभा और संसाधनों का उपयोग अनूठे समाधान विकसित करने में किया जाएगा। भारत की भूमिका महज मौलिक नौकरियों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह देश एआई, बिग टेक आदि जैसी उन्नत प्रौद्योगिकियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस परिचर्चा में मुख्य बात यह सामने निकलकर आई कि यदि बात फ्रंटएंड टेक्नोलॉजी आउटसोर्सिंग की हो तो भारत ज्यादातर दिनों तक गैर नहीं रहेगा। नवप्रवर्तन इस देश के भविष्य के दिल में होगा और आरएंडडी विस्तार को बढ़ावा देने के लिए सरकार को कदम आगे बढ़ाने की जरूरत है। एक अनुकूल पारितंत्र के निर्माण से आगे चलकर कॉरपोरेट और कारोबारी भारत में अपना आधार स्थापित करेंगे। मेटावर्स एक दूसरा ऐसा क्षेत्र है जहां भारत रीयल एस्टेट के साथ परिवर्तनकारी अनुभवों की उम्मीद कर सकता है और एआई के उपयोग के मामलों से यह परिवर्तन आएगा।

error: Content is protected !!