H&M India ने देश में लॉन्च किया H&M HOME

H&M HOME अब hm.com और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा पर होगा उपलब्ध

H&M India ने 3 मार्च 2022 को H&M HOME का लॉन्च किया, जो डिजिटल स्टोर hm.com और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा H&M HOME को जल्द ही वसंत कुज स्थित एम्बिएन्स मॉल में के H&M India स्टोर में भी पेश किया जाएगा।

‘भारत में इस लॉन्च को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। H&M HOME के माध्यम से हम हर व्यक्ति को उनकी पसंद के अनुसार शानदार और बेहतरीन डिज़ाइन के प्रोडक्ट उपलब्ध कराना चाहते हैं, ताकि वे अपने अंदाज़ में अपने घर को सजा सकें। हमें खुशी है कि हम भारत के इंटीरियर प्रेमियों के लिए H&M HOME का कलेक्शन उपलब्ध कराने जा रहे हैं।’ एवलिना क्रावेव-सोडरबर्ग, हैड ऑफ डिज़ाइन एण्ड क्रिएटिव, H&M HOME ने कहा।

H&M HOME आधुनिक डिज़ाइन से युक्त इंटीरियर एवं लाईफस्टाइल डेस्टिनेशन है, जो आपके घर के हर कमरे के लिए फैशनेबल और स्टाइलिश डेकोर एवं एक्सेसरीज़ लेकर आता है, इसके हर प्रोडक्ट में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। H&M HOME घर के अलग-अलग कमरों को ध्यान में रखते हुए अपने कॉन्सेप्ट्स लेकर आया है जैसे लिविंग रूम, बैडरूम, बाथरूम, किचन और किड्स रूम। इसके प्रोडक्ट्स में आधुनिक डिनरवियर से लेकर बेहतरीन गुणवत्ता की बैड लिनेन, आधुनिक टेक्सटाईल और स्टाइलिश स्टोरेज सोल्युशन तक सभी कुछ शामिल है।

‘हमें खुशी है कि हम भारत में H&M HOME का लॉन्च करने जा रहे हैं, यह H&M की मौजूदा पेशकश में बहुत अच्छा विस्तार है। हम हमेशा से फैशन को ध्यान में रखते हुए ही अपने प्रोडक्ट्स पेश करते आए हैं, H&M HOME का कलेक्शन भी इसी अवधारणा से प्रेरित है। जिसमें किफ़ायती दामों पर क्लासिक बेसिक्स से लेकर आधुनिक कलेक्शन को पेश किया गया है।’ अमित कोठारी, रीजनल मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशन्स मैनेजर, साउथ एशिया, H&M ने कहा।

H&M HOME स्प्रिंग 2022 कलेक्शन के साथ देश में अपना लॉन्च कर रहा है, यह कलेक्शन आराम और सादगी का बेहतरीन संयोजन है। इस रेंज में आपको ओर्गेनिक कॉटन में बने प्रिंटेड कुशन से लेकर एफएससी सर्टिफाईड रटन से बनी स्टाइलिश बास्केट तक बहुत कुछ मिलेगा। आकर्षक वास, कांच से बने खूबसूरत पीस और हर शेप में उपलब्ध पेस्टल कलर्स की कैंडल्स आपके घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगी।

यह कलेक्शन रु 149 की शुरूआती कीमत (छोटे प्लेट्स, बाउल और मग) से लेकर रु 7999 तक की कीमत (न्यूट्रल रंगों से लेकर सीज़नल कलर्स में डेकोर एक्सेसरीज़) पर उपलब्ध है।

error: Content is protected !!