मुंबई, मार्च 2022 : भारत के अग्रणी लुब्रिकैंट ब्रैंड कैस्ट्रॉल इंडिया ने आज कैस्ट्रॉल मैग्नाटेक की अपनी नवीनतम श्रृंखला को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसमें कारों और एसयूवी के लिये रेडी BS-VI इंजन ऑयल्स की भारत की व्यापक पेशकश शामिल है। नई रेंज में रिटेल ऑफ्टरमार्केट्स एवं ऑल-न्यू कैस्ट्रॉल मैग्नाटेक एसयूवी के लिये भारत का पहला इंजन ऑयल मौजूद है, जो एसयूवी को हैवी-लोड के कारण होने वाली खराबी से प्रमाणित सुरक्षा उपलब्ध कराता है।
भारत में नवीनतम BS-VI उत्सर्जन नियमों को अपनाये जाने के बाद, अधिकतर कारों एवं एसयूवी में डीजल/गैसोलिन पार्टिकुलेट फिल्टर्स (DPF/GPF) जैसे ऑफ्टर-ट्रीटमेंट उपकरण लगाये गये हैं, जो सल्फेट एैश, फॉस्फोरस और सल्फर (SAPS) कंटेंट के प्रति संवेदनशील हैं। नये कैस्ट्रॉल मैग्नाटेक में एसएपीएस कंटेंट को कम कर दिया गया है और यह एसीईए/सी3 (ACEA C2/C3) के उद्योग के मानकों के अनुसार BS-VI रेडी है। इसके साथ ही यह गैसोलिन डायरेक्ट इंजेक्शन (GDI) और टर्बोचार्ज्ड जीडीआई इंजनों में लो-स्पीड प्रीइग्निशन (LSPI) की समस्या को नियंत्रित करने की एपीआई जरूरतों को भी पूरा करता है।
कैस्ट्रॉल मैग्नाटेक की बिल्कुल नई रेंज चार वैरिएंट्स, 0W-16, 0W-20, 5W-30 और 5W-40 में उपलब्ध होगी एवं थिनर ग्रेड लुब्रिकेंट्स जैसे कि 0W या 5W के लिये ऑटोमोटिव ओईएम परामर्शों को पूरा करने में मदद करेगी। हर वैरिएंट कैस्ट्रॉल की अनूठी ड्यूरालॉक टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो इंजन में होने वाली खराबी को कम करती है। (सीक्वेंस IVA API SN और CEC OM646LA ACEA वेयर लिमिट्स के अनुरूप परीक्षित)
नये कैस्ट्रॉल मैग्नाटेक रेंज के लॉन्च का स्वागत करते हुये जया जमरानी, वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, कैस्ट्रॉल इंडिया ने कहा, “कैस्ट्रॉल ने हमेशा ही श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पादों की पेशकश करने का प्रयास किया है, जो वाहनों को बेमिसाल परफॉर्मेंस एवं सुरक्षा उपलब्ध कराते हैं। BS-VI उत्सर्जन नियमों को अपनाने के लिये कम SAPS और पहले से पतले ग्रेड्स वाले लुब्रिकेंट्स की नई पेशकश की जरूरत थी। हमारी बिल्कुल नई मैग्नाटेक रेंज के साथ कैस्ट्रॉल ने BS-VI के अनुकूल लुब्रिकेंट्स की दिशा में आगे कदम बढ़ाने के लिये उद्योग का नेतृत्व किया है। नई पूरी तरह से सिंथेटिक कैस्ट्रॉल मैग्नाटेक रेंज को BS-VI इंजनों के लिये डिजाइन किया गया है पर यह कई पुराने इंजनों के साथ भी पूरी तरह अनुकूल (कॉम्पैटिबल) है।”