योगी का जीतना परिवारवाद, जातिवाद के मुँह पर लोकतंत्र का तमाचा

ब्रह्मानंद राजपूत
आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और भारतीय जनता पार्टी के हर परिश्रमी कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, हमारे प्रदेश की जनता ने आदरणीय योगी जी को पूर्ण बहुमत से पुनः जिताकर गुंडागर्दी, परिवारवाद, जातिवाद के मुँह पर लोकतंत्र का तमाचा मारा है। आज के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम लोकतान्त्रिक मूल्यों और विकास में विश्वास करने वालों की जीत है, जो लोग संवैधानिक और लोकतान्त्रिक व्यवस्थाओं और विकास की राजनीति में विश्वास नहीं रखते उन्हें ऐसे ही लगातार देश में हार का सामना करना पड़ेगा। परिणाम बता रहे हैं कि मोदी जी को देश में और योगी जी को उत्तर प्रदेश में एवं उनकी नीतियों और योजनाओं को भरपूर जनआशीर्वाद मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिना थके, रुके लगातार देश के लिए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए मेहनत की है। परिणामों को देखकर ऐसा लगता है कि हमारे देश के नागरिक मोदी जी के साथ और उत्तर प्रदेश के नागरिक योगी जी के साथ एकात्म हो चुके हैं। पुनः उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए निर्वाचित प्रत्येक जनप्रतिनिधि को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, प्रदेश आपकी तरफ देख रहा है।
जय हिन्द, जय भारत।

– ब्रह्मानन्द राजपूत

error: Content is protected !!