माननीय विधायक देवेन्द्र वर्मा पद्मश्री पंडित श्री रामनारायण उपाध्याय जी की कर्मस्थली कालमुखी में जाकर उनके निवास पर रामनारायण उपाध्याय जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके परिजनों से भेट की तथा उनके परिजनों में से राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध गणगौर लोक नृत्य मंडल की संचालिका श्रीमती साधना हेमंत उपाध्याय एवं अनुजा उपाध्याय से भेट कर बधाई दी । गणगौर के लिए भोपाल से पधारी निमाड़ की लोक कलाओं के लिए विगत दिवस शिखर सम्मान से सम्मानित ग्राम कालमुखी की बेटी पूर्णिमा आनंद चतुर्वेदी को सम्मान प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डाक्टर बसंत उपाध्याय, पंकज गुप्ता, महेन्द्र घनघोरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा, कैलाश पाटीदार गोविंद वर्मा पंचायत सचिव नीलेश पालीवाल व हरीराम बघिले पूर्णिमा चतुर्वेदी सुधा उपाध्याय आदि उपस्थित थे। हेमंत उपाध्याय 9425088246lo
