आगरा। आज दिनांक 2 अप्रैल 2022 को केबिनेट मंत्री बेबीरानी मोर्य का ग्राम दहतोरा में भव्य स्वागत किया गया। ग्रामवासियों ने आग्रह किया कि गांव के आवासों को ए.डी.ए. से मुक्त कराया जाये। केबिनेट मंत्री बेबीरानी मोर्य ने आश्वासन दिया कि दहतोरा का कोई भी आवास नहीं तोड़ा जायेगा, सब को न्याय मिलेगा।
किसान मजदूर संघर्ष समिति के संयोजक मानसिंह राजपूत (एडवोकेट) ने केबिनेट मंत्री बेबीरानी मोर्य को अवगत कराया कि आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम दहतोरा के निवासियों के पक्के बने मकानों को जबरन तोड़ने का प्रयास समय-समय पर किया जाता रहा है। आज तक आगरा विकास प्राधिकरण का अमानवीय प्रयास जारी है। ए.डी.ए. किसी भी समय बिना सूचना के पुलिस के साथ मकानों को तोड़ने की कार्यवाही कर सकती हैं। दहतोरा के सभी ग्रामवासी हमेषा से भाजपा उम्मीदवार को भारी समर्थन से जिताते आ रहे हैं। भाजपा शासन काल में ग्राम दहतोरा के लोधी राजपूत समाज के साथ ए.डी.ए. लगातार अन्याय कर रहा है और समय-समय पर ए.डी.ए. ग्रामवासियों को भयभीत करती रहती हैं।
किसान मजदूर संघर्ष समिति के संयोजक मानसिंह राजपूत (एडवोकेट) ने केबिनेट मंत्री बेबीरानी मोर्य जी को बताया कि ग्रामवासियों ने पहले भी कई बार सपा शासनकाल में आंदोलन किया। हमारे आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री मा. स्व. कल्याण सिंह जी, रक्षा मंत्री मा. राजनाथ सिंह जी, मा. स्व. लाल जी टंडन जी, आवास मंत्री एवं मा. साक्षी महाराज जी, सुश्री उमा भारती जी पूर्व मुख्यमंत्री म.प्र. सरकार, स्व. रघुवर दलाल वर्मा जी, पूर्व वन मंत्री ने समय-समय पर हमारे आंदोलन में सहयोग किया और इनकी वजह से आज तक हमारे आवासों की आगरा विकास प्राधिकरण से सुरक्षा होती रही, लेकिन भाजपा के 2022 के शासन काल में ग्रामवासियों को घर से बेघर किया जा रहा है। मानसिंह राजपूत (एडवोकेट) ने कहा कि भाजपा शासन काल में एक तरफ गरीब मजदूरों को मुफ्त आवास मुहिया करा रहे हैं लेकिन ए.डी.ए. ग्राम दहतोरा के लगभग 500 आवासों को तोड़कर घर से बेघर करने पर आतुर है। किसान मजदूर संघर्ष समिति के संयोजक मानसिंह राजपूत (एडवोकेट) ने कहा कि अगर ग्राम दहतोरा के 500 आवासों को तोडने की कार्यवाही आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा की जाती है तो यह माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रत्येक परिवार को एक छत के सपने को पूर्ण होने में अवरोध पैदा करेगा।
इस मौके पर केबिनेट मंत्री बेबीरानी मोर्य ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा दहतोरा के ग्रामवासियों पर की जा रही कार्यवाही को बर्दाष्त नहीं किया जायेगा। उन्होने ग्रामवासियों को आष्वासन दिया कि इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संज्ञान में लाकर दहतोरा के ग्रामवासियों की जमीन को मुक्त कराया जायेगा। केबिनेट मंत्री बेबीरानी मोर्य ने कहा कि ग्रामवासियों द्वारा उपरोक्त ए.डी.ए. द्वारा जबरन मकानों को तोड़-फोड़ के संबंध में कई बार आंदोलन किया है, लेकिन हर बार भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों का साथ दिया है और आगे भी ग्रामीणों का सहयोग किया जायेगा व ग्रामीणों कह जमीन को आगरा विकास प्राधिकरण के चगुल से मुक्त कराया जायेगा। उन्होने कहा कि जब तक में रहूंगी तब तक दहतोरा के लोगों का हर स्तर से सहयोग करती रहूंगी।
प्रमुख रूप से अरब सिंह, अजमेर सिंह, हरिकिशन लोधी, शेर सिंह, गिरीश शर्मा राजेश लोधी, सुनील राजपूत, मोहनदास, ओमप्रकाश, डाॅ. उदल सिंह, भीमसेन, संजीव, हरीराम, दिवान सिंह, राजकुमार, रविन्द्र, सीताराम, प्रेम, यशपाल, शम्भूदयाल, हरिओम, शेरू, मोहन, राजवती देवी, सरिता देवी, रानी राजपूत, विजय कुमारी, लक्ष्मीदेवी, नर्मदा देवी, असरफी देवी, सविता देवी, सावित्री देवी, सहित सैंकडों ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।