नई दिल्ली, अप्रैल, 2022: जूनियरस्किल्स 2021, स्कूली छात्रों के लिए देश की पहली चैंपियनशिप है जिसका आज राजधानी में शानदार समापन हुआ, भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी श्री अतुल कुमार तिवारी ने 60 से अधिक विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और पदक से सम्मानित किया। एमएसडीई के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) की एक पहल है, जूनियरस्किल्स चैंपियनशिप स्कूली छात्रों के लिए भारत की कौशल प्रतियोगिता है, जिसे सीबीएसई के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है।
स्वर्ण पदक विजेताओं को अक्टूबर 2022 में शंघाई की यात्रा करने का अवसर मिलेगा, जहां वे विश्व कौशल प्रतियोगिता और विश्व की प्रमुख कौशल प्रतियोगिता का निकटता से अनुभव करेंगे, जहां विभिन्न देश स्किल्स में अपनी अन्तिम पहचान बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। इसके अतिरिक्त, यह घोषणा की गई थी कि जूनियरस्किल्स के दूसरे संस्करण का नाम बदलकर इंडियास्किल्स जूनियर कर दिया जाएगा, और एक नए लोगो का अनावरण किया जाएगा।
कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के एडिशनल सेक्रेटरी श्री अतुल कुमार तिवारी ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा, “स्किलिंग सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय युवा छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और विशेषज्ञों से सीखने के लिए प्लेटफॉर्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जूनियर स्किल्स कम उम्र में बच्चों के लिए कौशल को आकांक्षी बनाने की दिशा में एक और कदम है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति जिसका उद्देश्य व्यावसायिक शिक्षा को स्कूली पाठ्यक्रम में एकीकृत करना है और जूनियर स्किल्स जैसे आयोजनों से महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा जो छात्रों को उनकी पसंद के कौशल को निखारने और राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं उन सभी प्रतिभागियों को प्रतिस्पर्धात्मकता और उत्साह की भावना के लिए बधाई देना चाहता हूं जो उन्होंने जूनियर स्किल्स में दिखाई। उन्होंने वास्तव में प्रतियोगिता के भविष्य के संस्करणों के लिए आधार तैयार किया है और अपने आयु वर्ग के अन्य लोगों को आगे आने और भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। ”
सीबीएसई के निदेशक डॉ. बिस्वजीत साहा ने कहा, “स्किल्स भविष्य के विकास के लिए देश की योजनाओं की रीढ़ है। स्कूली स्तर पर कौशल प्रशिक्षण छात्रों को स्वतंत्र विचारकों और समस्या समाधानकर्ताओं के रूप में विकसित होने में मदद करेगा और उन्हें भविष्य की किसी भी चुनौती के लिए तैयार करेगा। व्यावसायिक प्रशिक्षण विश्लेषण संबंधी कौशल, सहयोग और टीमवर्क का निर्माण करके छात्र की शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी मदद करता है, जो अंततः समस्या-समाधान योग्यता विकसित करने में लाभकारी होते हैं। जूनियर स्किल्स स्कूली छात्रों को कम उम्र में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने का एक प्रयास है जो उन्हें अपने करियर विकल्पों के बारे में एक अच्छी तरह से निर्णय लेने में मदद करता है और यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को मेरी शुभकामनाएं, आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प को देखकर मुझे प्रसन्नता हुई।”
एनएसडीसी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर श्री प्रकाश शर्मा ने कहा, “कौशल और शिक्षा छात्रों के विकास का अभिन्न अंग हैं जो उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य के लिए सशक्त बनाने में मदद करेगा। जूनियर स्किल्स जैसी प्रतियोगिताएं योग्यता आधारित शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और जीवन भर सीखने को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह चैंपियनशिप छात्रों के लिए अपने जुनून को प्रदर्शित करने और अपनी क्षमताओं को एक लाभकारी अवसर में बदलने के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने का एक अवसर है। मैं सभी विजेताओं को बधाई देना चाहता हूं और उन विशेषज्ञों, प्रशिक्षकों, सहयोगी संस्थानों, जूरी और राज्यों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने स्कूली छात्रों के लिए देश की सबसे बड़ी कौशल चैंपियनशिप को क्रियान्वित करने में एनएसडीसी और सीबीएसई का समर्थन किया।”
नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप, जो ट्रेडिशनल कंटेंट-हैवी लर्निंग के बजाय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण पर जोर देती है, जूनियर स्किल्स को 21वीं सदी के कौशल के लिए छात्रों को एक्सपोजर प्रदान करने हेतु डिज़ाइन किया गया है। जूनियरस्किल्स चैंपियनशिप 2021 एक अग्रणी कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य करियर मार्गदर्शन के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करना और स्कूल स्तर पर तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के एकीकरण को बढ़ाना है। चैंपियनशिप ने स्कूली छात्रों के बीच कौशल का स्तर बढ़ाया है और इस प्रतियोगिता के पहले वर्ष में ही उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। वेब टेक्नोलॉजी, आईटी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन, विजुअल मर्चेंडाइजिंग, ग्राफिक डिजाइन, फैशन टेक्नोलॉजी, मोबाइल रोबोटिक्स, पेंटिंग एंड डेकोरेटिंग, सोलर एनर्जी, इनोवेटिव बिजनेस आइडियाज और फोटोग्राफी जैसे 10 उभरते हुए वोकेशन में कक्षा 6वीं-12वीं के दो लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है।