दिल्ली, 12 अप्रैल 2022 : चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली अकादमी ऑफ़ मेडिकल साइंस ( डैम्स ) सिमुलेशन-आधारित चिकित्सा शिक्षा पद्द्ति को लांच किया। सिमुलेशन आधारित शिक्षा की मदद से छात्रों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जा सकता है ।
दिल्ली अकादमी ऑफ़ मेडिकल साइंस (डैम्स) के संस्थापक डॉ. सुमेर सेठी ने कहा कि सिमुलेशन चिकित्सा शिक्षा की एक महत्वपूर्ण पद्धत्ति है जिसमे थ्योरी और प्रैक्टिकल की दुरी को कम करता है। दिल्ली एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज हमेशा चिकित्सा शिक्षा में उन्नयन में विश्वास करता है जैसे ई-मेडिकोज ऐप लांच करके मेडिकल छात्रों को आसानी से जोड़ने में मदद किया । उन्होंने कहा की मेडिकल छात्रों के लिए सिमुलेशन-आधारित कौशल प्रशिक्षण इस सप्ताह दिल्ली केंद्र में शुरू हो रहा है।उन्होंने कहा की प्रत्येक मेडिकल छात्र को जगह या कॉलेज की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ सीखने को मिलना चाहिए।
सिमुलेशन-आधारित चिकित्सा शिक्षा पद्धति में एक ही मेडिकल विधि को कई बार दोहराने में मदद मिलती है, जिससे बिना रोगी के जीवन को खतरे में डाले भविष्य के चिकित्सकों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जा सकता है इसके अतिरिक्त कई बार चिकित्सकों को मेडिकल ऑपरेशन आदि की जिन चुनौतियों का पूरे पेशेवर जीवन में सामना नहीं होता है, उन जटिलताओं को भी वे सिमुलेटर पर समझते हैं ।