मीडियाटेक सभी स्मार्टफोन, स्मार्ट डिवाइस, गेमिंग और कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस में वृहद 5जी अनुभव को समर्थ बना रही

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल, 2022 एक वर्ष में करीब दो अरब उपकरणों को जोड़ने वाली दुनिया की अग्रणी फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक भारत में स्मार्टफोन, स्मार्ट डिवाइस, गेमिंग और कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस सहित सभी स्मार्ट डिवाइस पारितंत्र में वृहद 5जी अनुभवों को समर्थ बना रही है। यह कंपनी डायमेन्सिटी 9000, 8000 और 8100 सहित मीडियाटेक डायमेन्सिटी परिवार के तहत अपनी अग्रणी चिप्स के साथ अतुल्य स्थिति तक पहुंचना सुगम बनाने की तैयारी में है। प्रीमियम स्मार्टफोन वर्ग में ग्राहकों तक पहुंच का विस्तार करने के लिए मीडियाटेक ने भारत में लगभग सभी लोकप्रिय ओईएम के साथ गठबंधन किया है।

मीडियाटेक ने ओईएम को 5जी चिप्स पर मेटल के करीब पहुंच की पेशकश करने वाले अनूठे डायमेन्सिटी 5जी ओपन रिसोर्स आर्किटेक्चर से युक्त कस्टमाइज्ड, ऊर्जा दक्ष और अनूठे 5जी अनुभव उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। यह कंपनी अगले कुछ वर्षों में भारत में अपनी पैठ और बढ़ाने के लिए अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों को अपनाने और आरएंडडी क्षमता बढ़ाने की भी इच्छुक है। जल्द ही 5जी व्यवस्था लागू किए जाने की संभावना के साथ मीडियाटेक भारत में 5जी की संभावनाओं को लेकर उत्साहित है और यह संपूर्ण स्मार्ट डिवाइस पारितंत्र को समर्थ बनाने वाले सॉल्यूशंस की पेशकश कर रही है। मीडियाटेक की ओर से नवीनतम प्रौद्योगिकी एवं भारत में स्मार्टफोनध् स्मार्ट डिवाइस पर केंद्रित मीडियाटेक टेक्नोलॉजी ‘राइज तो इन्क्रेडिबल विथ मीडियाटेक फ्लैगशिप’ के 10वें संस्करण के दौरान इस विज़न की घोषणा की गई।

मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक अंकु जैन ने कहा, “ऑटो कनेक्टिविटी और 5 जी सभी पारितंत्र में नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकी को अपनाए जाने को गति दे रहे हैं। इससे ना केवल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अधिक दिलचस्प हो रहे हैं, बल्कि ग्राहकों को निर्बाध अनुभव भी मिल रहे हैं। गेमिंग, ऑटोमोबाइल, कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन, टैबलेट, ऑप्टिकल ड्राइव्स, एआर/ वीआर सॉल्यूशंस , क्रोमबुक और क्लाउड कंप्यूटिंग सहित एक व्यापक पोर्टफोलियो के साथ भारत आज सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजारों में से एक है। हम ग्राहकों की बदलती विविध मांगों और जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे ओईएम के साथ गठबंधन में काम कर रहे हैं जिससे उन्हें अद्भुत अनुभव और जबरदस्त समाधान उपलब्ध कराया जा सके।’’

मीडियाटेक इंडिया की महाप्रबंधक रितुपर्णा मंडल ने कहा, “मीडियाटेक डायमेन्सिटी 5जी चिप्स विश्व के प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9000 विश्व का पहला 4 एनएम टीएसएमसी 5 जी मोबाइल एसओसी है जो 5जी के अनुभवों को अगले स्तर पर ले जा रहा है। अनूठी प्रौद्योगिकी के अब आसानी से सुलभ होने के साथ कस्टमाइजेशन आज के समय की जरूरत है जिसमें ओईएम व्यक्तिगत स्मार्टफोन अनुभवों का सृजन करने के लिए घंटों मेहनत कर रहे हैं। यह एक ऐसा ब्रांड है जो अपने ग्राहकों की मांग समझता है और बाजार खंगालने में बहुमूल्य समय बर्बाद किए बगैर स्मार्टफोन फीचर्स उपलब्ध कराने के लिए विख्यात है।’’

मंडल ने कहा, “कैमरा, डिसप्ले, ग्राफिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रोसेसिंग यूनिट, सेंसर्स और कनेक्टिविटी सब सिस्टम्स के लिए कस्टमाइज फीचर्स तक मेटल के करीब पहुंच के साथ यह प्लेटफाॅर्म बेजोड़ पर्सनलाइजेशन को समर्थ बनाता है जिससे ओईएम एकदम हटकर स्मार्टफोन तैयार कर सकते हैं जिनकी मार्केटिंग उनके पसंदीदा ग्राहक खंड में की जा सके।’’

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वनप्लस इंडिया के सीईओ एवं भारत क्षेत्र के प्रमुख नवनीत नाकरा ने कहा, “वनप्लस में हम ऐसी यूजर केंद्रित प्रौद्योगिकी तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमारे समुदाय को संभवतः सबसे अच्छा अनुभव उपलब्ध कराए और हमारे इस विजन को मीडियाटेक में हमारे मित्रों ने साझा किया है। हम आगामी “आर” सीरीज उत्पाद के लिए हमारे नवीनतम गठबंधन के साथ इस संबंध में आगे एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। मीडियाटेक टेक्नोलॉजी डायरीज का हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव रहा और हम इस सफल आयोजन के लिए मीडियाटेक टीम को बधाई देना चाहेंगे।’’

मेटावर्स की प्रासंगिकता के बारे में बात करते हुए आईडीसी इंडिया की प्रधान विश्लेषक (मोबाइल फोन) उपासना जोशी ने कहा, “मेटावर्स को एक डिजिटल वास्तविकता के तौर पर समझा जा सकता है या इसे एक ऐसा साझा आभासी वातावरण माना जा सकता है जो एआर, वीआर, सोशल मीडिया, क्रिप्टोकरेंसी, ऑनलाइन गेमिंग आदि के कुछ पहलुओं को आपस में मिलाएगा। एक बार हाईस्पीड 5जी स्पेक्ट्रम के भारत में उपलब्ध होने पर वर्चुअल आयोजन, गेमिंग, फैशन शो और डिजिटल कॉमर्स जैसी चीजें अधिक तल्लीनता से भरी होने की संभावना है।’’

error: Content is protected !!