नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, 2022: डिजिटल परिवर्तन, परामर्श एवं बिजनेस रीइंजीनियरिंग सेवाएं एवं समाधान उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनी टेक महिन्द्रा ने आज घोषणा की कि वह ब्रिटेन में आय के नए स्रोतों और 1,000 नौकरियों का सृजन करेगी। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टेक महिन्द्रा मिल्टन केन्स में अपनी मेकर्स लैब में साथ मिलकर नवप्रवर्तन के लिए ब्रिटेन में एक अग्रणी अकादमिक एवं अनुसंधान संस्थान के साथ गठबंधन करेगी। मेकर्स लैब ग्राहकों, साझीदार कंपनियों, अनुसंधान संस्थानों, विश्वविद्यालयों और स्टार्टअप्स के साथ भविष्य के समाधान एवं सेवाओं का साथ मिलकर नवप्रवर्तन करने के लिए एक अनुसंधान एवं विकास केंद्र है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ब्रिटेन एवं भारत के बीच नए गठबंधन को लेकर उनकी घोषणा के बीच यह पहल की जा रही है। इसका लक्ष्य दोनों देशों में नवप्रवर्तन को गति देना और समृद्धि लाना है और साथ ही वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों की ताकत का उपयोग करना है। टेक महिन्द्रा ब्रिटेन में निवेश करने वाली शीर्ष प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक है और अकादमिक एवं अनुसंधान संस्थान के साथ टेक महिन्द्रा मेकर्स लैब ब्रिटेन और उन सभी 90 से अधिक देशों में जहां यह परिचालन करती है, एआई की वृद्धि के अगले चरण को प्रोत्साहित करेगी।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, “ब्रिटेन और भारत के बीच व्यापार एवं निवेश से इन दोनों देशों में रोजगार और आजीविका के टिकाऊ साधनों का सृजन हो रहा है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि टेक महिन्द्रा ने ब्रिटेन में निवेश कर रही भारतीय कंपनियों की फौज में शामिल होने, हमारे प्रौद्योगिकी क्षेत्र और आर्थिक वृद्धि को गति देने का निर्णय किया है।”
यह पहल अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर ग्राहकों, साझीदारों और अकादमिक क्षेत्र के साथ मिलकर नवप्रवर्तन और डिजिटल परिवर्तन पर टेक महिन्द्रा के ध्यान देने का हिस्सा है। अकादमिक एवं अनुसंधान संस्थान के साथ इस गठबंधन से टेक महिन्द्रा के लिए रोजगार सृजित करने का मार्ग प्रशस्त होगा और वह एआई एवं डेटा विज्ञान में नवप्रवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए इंटन्र्स एवं विद्धानों का एक पारितंत्र निर्मित कर सकेगी।
टेक महिन्द्रा के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सीपी गुरनानी ने कहा, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के नवप्रवर्तन एवं उपयोगों से उत्पादकता में उल्लेखनीय परिवर्तन आ सकता है और ब्रिटेन में कारोबारियों के लिए आय के नए स्रोत विकसित हो सकते हैं। टेक महिन्द्रा का लक्ष्य उद्योगों के लिए अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों से युक्त सर्वोत्तम समाधान पेश करना है जिससे वे खास चुनौतियों से निपट सकें। हम उन स्थानीय समुदायों में निवेश करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं जहां हम परिचालन करते हैं और इस तरह की पहल से ब्रिटेन और वैश्विक स्तर पर भावी प्रौद्योगिकीविदों की रोजगार परक स्थिति मजबूत करने में मदद मिलती है।”
टेक महिन्द्रा की मेकर्स लैब अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल), रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), ऑगमेंटेड रीयल्टी/ वर्चुअल रीयल्टी, 5जी- भविष्य का नेटवर्क पर ध्यान केंद्रित करती है। मेकर्स लैब ने कई ऐसी कारोबारी समस्याओं को हल करने का लक्ष्य रखा है जिनसे नागरिक सेवाएं और ग्राहकों का अनुभव बढ़ाया जा सके।
टेक महिन्द्रा समग्र कारोबार परिवर्तन के लिए DigitALL दर्शन में विश्वास करती है। डिजिटल प्रौद्योगिकियां परिवर्तन को उत्प्रेरित करती हैं-ये पहले से अधिक बेहतर कार्य करने के लिए चिंतन करने, महसूस करने, जुड़ने, संचार करने और सुरक्षित होने में मदद कर कारोबारों को मानवीय रूप प्रदान करती हैं। अपनी NXT.NOWTM रूपरेखा जिसका लक्ष्य मानव केंद्रित अनुभव को बढ़ाना है, के तहत टेक महिन्द्रा ऐसी उभरती प्रौद्योगिकियों और समाधानों में निवेश करने पर ध्यान देती है जो डिजिटल परिवर्तन को समर्थ बनाते हैं और ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करते हैं।