मैकडॉनेल्ड्स इंडिया पेश करते हैं हैप्पी मील रीडर्स प्रोग्राम; यह प्रोग्राम परिवारों को रीडिंग के लिए करेगा प्रोत्साहित

नई दिल्ली, 26 अप्रैल, 2022: उपभोक्ताओं के पसंदीदा हैप्पी मील में सार्थक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता तथा लोगों में रीडिंग की आदत को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ मैकडॉनेल्ड्स इंडिया नोर्थ एण्ड ईस्ट लेकर आए हैं हैप्पी मील रीडर्स प्रोग्राम। नए हैप्पी मील में अब स्वादिष्ट मील के साथ-साथ एक पुस्तक भी शामिल होगी।

हैप्पी मील रीडर्स प्रोग्राम के तहत पुस्तकों का जो संग्रह पेश किया गया है, इसे खासतौर तौर पर पुरस्कार विजेता लेखक क्रेसिडा कोवेल ने प्रोग्राम के लिए लिखा है, जिन्होंने ‘हाओ टू ट्रेन यॉर ड्रैगन’ और ‘द विज़र्ड्स ऑफ वन्स’ बुक सीरीज़ के लिए जाना जाता है। इस पहल के तहत क्रेसिडा ने 12 पुस्तकों का संग्रह लिखा है, जिसका विषय है ‘द टाइनी डिटेक्टिव्स’। इनमें से हर माह तीन पुस्तकें मैकडॉनेल्ड्स के हैप्पी मील प्रोग्राम के तहत पेश की जाएंगी। सीरीज़ के तहत सबसे पहले पेश की गई तीन पुस्तकें हैं-द टाइनी डिटेक्टिव्सः डू स्पाइडर हैव पैट्स? वाय डू स्टार्स ट्विंकल? और कैन ट्रीज़ टॉक?

यह पुस्तकें छोटे बच्चों के मन मे मौजूद उत्सुकता को जागृत करती हैं, बच्चों के उन सवालों के जवाब देती हैं, जो अक्सर वे अपने माता-पिता से पूछते रहते हैं और साथ ही उन्हें रचनात्मक कहानियों का लुत्फ़ उठाने का अवसर भी प्रदान करती हैं।

लॉन्च के अवसर पर श्री राजीव रंजन, चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर, मैकडॉनेल्ड्स इंडिया- नोर्थ एण्ड ईस्ट ने कहा, ‘‘अक्सर परिवार मैकडॉनेल्ड्स में एक साथ आते हैं और यहां बैठकर स्वादिष्ट मील्स के साथ-साथ यादगार पलों का आनंद भी उठाते हैं। हम इसमें सार्थक बदलाव लाकर उन्हें और भी बेहतर अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हम यह भी जानते हैं कि परिवार के लिए एक साथ बैठकर रीडिंग करने का समय निकालना मुश्किल होता है। अपने हैप्पी मील प्रोग्राम के माध्यम से हम परिवारों को एक साथ मिलकर रीडिंग का मौका देना चाहते हैं, साथ ही बच्चों के मन में छिपी उत्सुकता और कल्पना को भी जागृत करना चाहते हैं।’’

जब माता-पिता अपने बच्चों को कुछ पढ़कर सुनाते हैं तो उनके बीच का रिश्ता मजबूत बनता है, साथ ही उन्हें एक दूसरे के साथ मिलकर समय बिताने का मौका भी मिलता है। 1000 माता-पिता पर किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक पाया गया है कि सिर्फ 15 फीसदी बच्चे रोज़ाना अपने बच्चों को पढ़कर सुनाते हैं, बावजूद इसके कि 97 फीसदी लोग पढ़ने का महत्व समझते हैं और 58 फीसदी का मानना है कि रीडिंग से उनके आपसी रिश्ते मजबूत बनते हैं। इसके अलावा, पढ़ने से बच्चों का शब्दकोष भी बेहतर बनता है।

उपभोक्ताओं और उनकेपरिवारों के लिए प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए मैकडॉनेल्ड्स ने हैप्पी मील में यह बदलाव किया है। हाल ही में मैकडॉनेल्ड्स ने अपने मैन्यू को सम्पूर्ण एवं पोषक बनाने के लिए हैप्पी मील में कुछ नए विकल्प भी शामिल किए हैं। हैप्पी मील अब स्वादिष्ट और संतुलितपाइनैप्पल फ्रूट बाउल के साथ आता है, प्राकृतिक मिठास से भरपूर यह व्यंजन अतिरिक्त चीनी से रहित है। मैकडॉनेल्ड्स ने हैप्पी मील में नए बेवरेज का विकल्पलो फैट डेयरी बेस्ड ड्रिंक चॉकलेट मिल्क शेक भी शामिल किया है, जो कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर है। नए मैन्यू आइटम कृत्रिम प्रीज़रवेटिव्स, कृत्रिम फ्लेवर और कृत्रिम कलर से रहित हैं।

हमेशा से भोजन की सुरक्षा और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हुए मैकडॉनेल्ड्स के सभी प्रोडक्टस फार्म से लेकर टेबल तक गुणवत्ता की सख्त जांच से होकर गुज़रते हैं, ताकि उपभोक्ता हर बार सुरक्षित एवं स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकें। आज के दौर में सुरक्षा और गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्धता बनाए रखते हुए मैकडॉनेल्ड्स इंडिया- नोर्थ एण्ड ईस्ट ने ग्लोबल ‘सेफ्टी प्लस’ प्रोग्राम भी शुरू किया है, जिसके तहत रेस्टोरेन्ट संचालन की प्रक्रिया में तकरीबन 50 से अधिक बदलाव लाए गए हैं। सेफ्टी प्लस, बेहतर हाइजीन एवं सुरक्षा प्रथाओं का ग्लोबल सिस्टम है, जो सुनिश्चित करता है कि मैकडॉनेल्ड्स का हर हिस्सा उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित रहे। यह मैकडॉनेल्ड्स के रेस्टोरेन्ट्स में छह दशकों की सेफ्टी फस्र्ट लीडरशिप की पुष्टि करता है।

error: Content is protected !!