बेंगलुरु, 28 अप्रैल, 2022 : ग्लोबल मेडिकल टेक्नोलॉजी और डिजिटल समाधानों का विकास करने वाली प्रमुख कंपनी, विप्रो जीई हेल्थकेयर ने अगली पीढ़ी का रेवोल्यूशन एस्पायर सीटी (कॉम्प्यूटेड टोमोग्राफी) स्कैनर लॉन्च करने की घोषणा की। रेवोल्यूशन एस्पायर एक आधुनिक इमेजिंग समाधान है, जो “आत्मनिर्भर भारत” की पहल की तर्ज पर शुरू से लेकर अंत तक पूरी तरह भारत में नए लॉन्च किए गए विप्रो जीई मेडिकल डिवाइसेज के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बना है। सीटी सिस्टम उच्च इमेजिंग इंटेलिजेस से लैस है। इससे बीमारियों, रोगों और गड़बड़ियों की जांच करते हुए क्लिनिक के जांच कर्मियों का आत्मविश्वास बढ़ता है।
भारत को इस समय शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में काफी लंबी खाई और रोगों के बोझ की दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ता है। हालांकि भारत की बड़ी आबादी अभी गांवों में रहती है,लेकिन आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं चुनिंदा बड़े शहरों में ही केंद्रित है। भारत जांच के लिए सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा उत्पादों जैसे कैंसर की जांच और मेडिकल इमेजिंग के उपकरण समेत अन्य उपकरण के लिए आयात पर भी निर्भर है। जहां सरकार आयुष्मान भारत के माध्यम से गैर संक्रामक रोगों की जल्दी पहचान और आत्मनिर्भरता पर जोर दे रही है। वहीं चिकित्सा उपकरणों की मांग भी बढ़ी है। रेवोल्यूशन एस्पायर सीटी का लक्ष्य इस जरूरत को पूरा करना है और भारत के महानगरों समेत छोटे शहरों तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपकरण की सुविधा उपलब्ध कराना है।
रेवोल्यून एस्पायर सीटी स्कैनर क्लिनिक में जांचकर्मियों के संचालन की क्षमता बढ़ा देता है। इससे मरीजों की जांच ज्यादा सटीक ढंग से होती है। रेवोल्यूशन एस्पायर सीटी स्कैनर के रोटेशन टाइम को 20 फीसदी बढ़ाया गया है, जिससे क्लीनिक में जांचकर्मी मरीज के रोग की पहचान जल्दी कर सकते हैं।* इसके साथ ही स्कैनर के कूलिंग रेट को भी काफी सुधारा गया है। स्कैनर से लगातार स्कैनिंग की उच्च दर बनी रहती है। प्रतिदिन ये स्कैनर ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच कर सकते हैं। सीटी स्कैनर नए डिटेक्टर डिजाइन और एलॉगरिथम के साथ भी आता है। इसके साथ ही स्कैनर में स्मार्ट एमएआर जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी हैं, जिससे इमेज की क्वॉलिटी में 30 फीसदी तक सुधार आता है। इस सेग्मेंट में सबसे ताकतवर सिस्टम में से एक के तहत, जिसमें पूरे सिस्टम को फिर से डिजाइन किया गया है, में काफी बेहतरीन ट्यूब क्षमता, ट्यूब करंट और बेहतर ढंग से एक्स-रे निकालने की क्षमता है। इसके साथ ही यह काफी शानदार परफॉर्मेंस देता है और समान फुटप्रिंट कायम रखता है। इसके अलावा असाधारण क्लिनिकल नतीजों के लिए इंटेलिजेंट आरक्यू प्रदान करता है। इसके अलावा इस स्कैनर में मरीजों और क्लिनिक में जांचकर्मियों की सुरक्षा के लिए काफी कम विकिरण होता है ।
विप्रो जीई हेल्थेकेयर के चेयरमैन वरिष्ठ सलाहकार और हृदय शल्यक्रिया के विशेषज्ञ (कार्डिएक सर्जन) डॉ. देवी शेट्टी ने इस लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए कहा, “भारत में स्वास्थ्य रक्षा की सुविधाओं में काफी असमानता देखने को मिलती है। मेडिकल तकनीक के नए-नए उत्पाद इस अंतर को कम कर सकते हैं। हम इस क्षेत्र में बदलाव होते देख रहे हैं। अब स्थानीय तौर पर रेवोल्यूशन एस्पायर सीटी स्कैनर जैसे स्थानीय रूप से निर्मित और किफायती उत्पाद बनाए जा रहे हैं, जिसमें मार्केट में मेडिकल उपकरणों की पहुंच का लोकतांत्रिकरण हो गया है। रेवोल्यूशन एस्पायर सीटी स्कैनर ने गुणवत्तापूर्ण मेडिकल उपकरणों की पहुंच छोटे शहरों और कस्बों तक उपलब्ध कराई है। छोटे और बड़े सभी स्वास्थ्य केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण जांच की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। मैं विप्रो हेल्थकेयर को अपने क्रांतिकारी उत्पाद से मरीजों की देखभाल में सुधार के साथ भारत में स्वास्थ्य रक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए सराहना करता हूं।”
विप्रो जीई हेल्थेकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. श्रवण सुब्रमण्यम ने कहा, “विप्रो हेल्थकेयर में हम भारत के आत्मनिर्भरता के लक्ष्य के प्रति समर्पित है। रेवोल्यूशन एस्पायर सीटी सिस्टम के साथ हमारा लक्ष्य देश के छोटे कस्बों और शहरों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का है। हम सरकार के साथ करीबी सहयोग से चिकित्सा उपकरणों का निर्माण करना चाहते हैं। हम चिकित्सा उपकरणों के निर्माण में निवेश करते रहेंगे, जिससे “भारत में निर्मित, भारत और दुनिया के लिए निर्मित” उपकरणों का निर्माण किया जा सके।“ और हम “सभी को स्वास्थ्य रक्षा की सुविधाएं” उपलब्ध कराने के अपने मिशन पर आगे बढ़ सकें।”
जीई हेल्थकेयर में इमेजिंग विभाग के हेड श्रीकांत सूर्यनारायण ने कहा, “हम रेवोल्यूशन एस्पायर सीटी स्कैनर लॉन्च कर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। यह हमारा “भारत में निर्मित” उत्पाद है। यह हमारे सबसे सक्षम और प्रभावी स्कैनर्स में से एक है। इसे सभी के लिए पहुंच को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आजकल कोविड के चलते स्वास्थ्य रक्षा के क्षेत्र पर बढ़ते बोझ को देखते हुए अस्पतालों और स्वास्थ्य रक्षा केंद्रों को पहले से कहीं ज्यादा आधुनिक मेडिकल उपकरण चाहिए और जिससे मरीजों की ज्यादा तेज और सटीक जांच हो सके। हमारा नया सीटी एक ताकतवर सिस्टम है, जो क्लीनिक के जांचकर्मियों के साथ मरीजों को भी मजबूत करता है और उनकी बेहतर सक्षमता, बेहतर नतीजे और काफी सुविधाजनक तरीके से जांच हो सके।”
रेवोल्यूशन एस्पायर सीटी स्कैनर यह सुनिश्चित करने के लिए विकसित किया है कि मरीजों का अनुभव शानदार हो और उन्हें किसी भी तनाव का सामन न करना पड़े। यह स्कैनर 70 सेमी के गैंटरी बोर एपर्चर से लैस है, जिसमें कई मरीजों को समायोजित किया जा सकता है। इससे यूजर को भी काफी आसानी होती है। इसका यूजर इंटरफेस तैयारी के समय को कम कर सुविधा और आराम को बढ़ाता है। इसमें जीई हेल्थकेयर की एएसआईआर तकनीक को भी शामिल किया गया है,जो विकिरण को 40 फीसदी तक कम कर देती है। इसमें मरीजों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है। रेवोल्यूशन एस्पायर सीटी स्कैनर का निर्माण भविष्य को ध्यान में रखकर किया गया है। इसे तमाम स्वस्थ्य रक्षा संस्थानों की उभरती नई जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।”
रेवोल्यूशन एस्पायर सीटी स्कैनर का निर्माण हाल ही में लॉन्च की गई विप्रो जीई मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री (एमडीएम) में किया गया है। यह फैक्ट्री सरकार की पीएलआई योजना के अंतर्गत मान्यता प्राप्त मेडिकल उपकरणों का निर्माण करने वाली 15 फैक्ट्रियों में से एक है। यह फैक्ट्री आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत निर्मित की गई है। विप्रो जीई हेल्थकेयर ने इस प्लांट के निर्माण में 100 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा खर्च किया है। यह प्लांट विप्रो जीई हेल्थकेयर का 100 फीसदी सहायक संयंत्र है। इस ग्रीन फील्ड वैधानिक उपक्रम के तहत विकसित किया गया है।