दिल्ली, 29 अप्रैल, 2022: कंपास आईडीसी में वरिष्ठ निदेशक और एआई प्रमुख रूशी भट्ट ने कंपास इंक के चीफ टेक्नोलॉजी आफिसर जोसफ सिरोश की उपस्थिति में बेंगलूरू में नए अत्याधुनिक नवप्रवर्तन एवं विकास केंद्र का उद्घाटन किया। यह अमेरिका के बाहर दूसरा अंतरराष्ट्रीय विकास केंद्र होगा, जबकि कंपास आईडीसी, हैदराबाद पहले केन्द्र के तौर पर काम कर रहा है। कंपास इंक अमेरिका में स्थित एक रीयल एस्टेट टेक्नोलॉजी एग्रिगेटर है।
कभी कंपास इस आईडीसी सेंटर का निर्माण कर अपने उत्पाद एवं इंजीनियरिंग पेशेवरों का विस्तार कर रही है। कंपास आईडीसी बेंगलूरू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, मोबाइल एप्स, क्लाउड, डेटा इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर इस कंपनी की प्रौद्योगिकीय क्षमता बढ़ाते हुए अनुसंधान एवं विकास और नवप्रवर्तन पर ध्यान देगी। कंपास अपने रीयल एस्टेट पेशेवरों को अत्याधुनिक डिजिटल समाधान और क्षमता देने के लिए विभिन्न प्रौद्योगिकियों का उपयोग करती है।
कंपास इंक के चीफ टेक्नोलॉजी आफिसर जोसफ सिरोश ने कहा, “यहाँ भारत में हमारी शुरूआत से ही जिन प्रौद्योगिकी प्रतिभाओं को हमने रखा है, उसने अमेरिका में कंपास को सबसे बड़े रीयल एस्टेट ब्रोकरेज के तौर पर स्थापित करने में मदद की है। ये इंजीनियर ना केवल एक कंपनी के तौर पर हमें आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं, बल्कि वे अमेरिका में हजारों एजेंटों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव भी डाल रहे हैं। एआई, एमएल, क्लाउड, मोबाइल डेवलपमेंट आदि जैसी प्रौद्योगिकियां रीयल एस्टेट पारितंत्र के हर पहलू में क्रांति लाने को तैयार हैं और मेरा पूरा विश्वास है कि इस क्रांति में भारत की प्रौद्योगिकी प्रतिभाएं मुख्य भूमिका निभाएंगी।”
कंपास आईडीसी में वरिष्ठ निदेशक और एआई प्रमुख रूशी भट्ट ने कहा, “कंपास बेंगलूरू आईडीसी, डेटा, एआई और एमएल में निवेश को लेकर कंपास के विजन को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस आईडीसी का लक्ष्य इस पूरे रीयल एस्टेट पारितंत्र के भागीदारों को एक निर्बाध अनुभव सुलभ कराने वाले डिजिटल समाधान विकसित करने की दिशा में अत्याधुनिक नवप्रवर्तन की अगली लहर को फैलाने के लिए प्रौद्योगिकी प्रतिभाओं का उपयोग करना है।”
कंपास ने हैदराबाद में पहला इंडिया डेवलपमेंट सेंटर स्थापित कर इस देश में कदम रखा। इस आईडीसी के मौजूदा प्रौद्योगिकी पेशेवर सीआरएम, मार्केटिंग, क्लाइंट सर्विसिंग, 3डी वर्चुअल टूअर्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आधारित उत्पाद तैयार करने में अग्रणी रहे हैं। वास्तव में कंपास का रीयल एस्टेट नॉलेज ग्राफ एक एआई आधारित प्लेटफॉर्म है जो पूर्व के गैर संबंद्ध डेटा सेट के बीच संबंधों का पता लगाने में सक्षम है और यह पूरी तरह से हैदराबाद में स्थित है।
बेंगलूरू में कंपास आईडीसी अत्याधुनिक एआई और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में उन्नयन पर काम करेगा। इस कंपनी ने पहले ही बेंगलूरू में एक मजबूत आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस टीम तैयार कर ली है। इसके बाद कंपास क्लाउड, एआई और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ इंजीनियरों की नियुक्ति कर भारत में अपने प्रौद्योगिकी पेशेवरों को बढ़ाना जारी रखेगी।