जीआईज़ैड हर एण्ड नाउ ने राजस्थान के जयपुर में महिला उद्यमी नेटवर्क- अवेयर का किया लॉन्च

उद्घाटन समारोह के दौरान राज्य की 100 से अधिक महिला उद्यमियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया
जयपुर, 20 मई, 2022: जीआईज़ैड इंडिया का प्रोजेक्ट हर एण्ड नाउ 2018 से भारत में महिला उद्यमियों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने हेतु प्रयासरत है। देश के दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहरों में 800 से अधिक महिला उद्यमियों के साथ काम करने के बाद, हर एण्ड नाउ ने आज राजस्थान के जयपुर में अपने स्थानीय इम्प्लीमेंटिंग पार्टनर- स्टार्टप ओएसिस के साथ साझेदारी में महिला उद्यमी नेटवर्क के लॉन्च की घोषणा की। महिला उद्यमी नेटवर्क अवेयर- उभरती महिला उद्यमियों का एक संगठन है, जिसका नेतृत्व उन उद्यमियों के द्वारा किया जाएगा, जो हर एण्ड नाउ के सपोर्ट प्रोग्राम में शामिल थीं।
राजस्थान में जीआईज़ैड का हर एण्ड नाउ सपोर्ट प्रोग्राम पिछले तीन सालों से महिला उद्यमियों के लिए प्रभावी एवं अनुकूल बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है। कारोबारों के स्थिरीकरण और उद्यमियों के औपचारीकरण में योगदान देकर उद्यमिता में सकारात्मक बदलाव लाना इसका मुख्य उद्देश्य है। महिला उद्यमी नेटवर्क अवेयर के लॉन्च के साथ, महिला उद्यमियों के लिए कारोबार का ज्ञान एवं कौशल, ऋण एवं मार्केट लिंकेज, बुनियादी सुविधाएं और मेंटरशिप जैसी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी।
राज्य में नेटवर्क का लॉन्च महिला उद्यमियों को उनके साथियों एवं मेंटर्स के साथ जोड़ने की दिशा में पहला कदम है, इससे महिलाओं को न सिर्फ कारोबार कौशल एवं बाज़ार में मौजूद अवसरों का लाभ उठाने का मौका मिलेगा बल्कि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर अधिक सशक्त बन सकेंगी। नेटवर्क के लॉन्च के बारे में बात करते हुए जुलिया कास्र्ट, हैड ऑफ प्रोजेक्ट हर एण्ड नाउ, जीआईज़ैड ने कहा, ‘‘हमें राजस्थान में महिला उद्यमियों के नेटवर्क- अवेयर का लॉन्च करते हुए बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। यह राजस्थान में महिला उद्यमियों के लिए बड़ी उपलब्धि है। अवेयर प्लेटफॉर्म महिला उद्यमियों को एक दूसरे से सीखने एवं साझेदारियों के अवसर तलाशने का मौका देगा। यह राज्य की महिला उद्यमियों को एक कनेक्टिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा, जिसके माध्यम से वे अपने विचार व्यक्त कर सकेंगी और हर ज़रूरी सहयोग पा सकेंगी। अवेयर नेटवर्क के साथ साझेदारी में हम राजस्थान की महिला उद्यमियों के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण करेंगे और उनके कारोबार बढ़ाने में मदद करेंगे।’’
प्रोजेक्ट हर एण्ड नाउ का संचालन राजस्थान में जुलाई 2019 से सितम्बर 2021 के बीच किया गया। उन्हें जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, झुंझुनु एंव राजसमंद जैसे शहरों से कुल 396 आवेदन मिले।
नेटवर्क के दृष्टिकोण के बारे में बात करते हुए हमारे कोर टीम सदस्यों मीता माथुर, संस्थापक, बिग लैडर एवं नीरजा पालीसेट्टी, संस्थापक, सूत्रकार क्रिएशन्स ने कहा, ‘‘राज्य में महिला उद्यमियों के सशक्त समुदाय का निर्माण करना अवेयर नेटवर्क का उद्देश्य है, जो एक दूसरे के साथ जुड़ा हो। इस नेटवर्क के माध्यम से हम कारोबारों के विकास तथा सदस्यों के बीच साझेदारियों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। हम उन्हें मार्केटिंग, नेटवर्किंग एवं लर्निंग के अवसर उपलब्ध कराना चाहते हैं ताकि वे आगे बढ़ सकें। हम महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमियों के लिए जेंडर रिस्पॉन्सिव पॉलिसी एनवायरनमेन्ट के पक्ष में हैं।’’
अवेयर मात्र आमंत्रण पर आधारित समुदाय है, 100 से अधिक सदस्य इसके साथ पहले से जुड़ चुके हैं। जीआईज़ैड और स्टार्टअप ओएसिस के सहयोग से गठित यह नेटवर्क विभिन्न क्षेत्रों की महिला उद्यमियों को एक ही मंच पर लाता है और उद्यमिता की उनकी यात्रा के विभिन्न चरणों में पूरा सहयोग प्रदान करता है। यह सोशल मीडिया मार्केटिंग, विकास रणनीति एवं ब्राण्ड स्टोरीटैलिंग पर कई कार्यशालाओं का आयोजन कर महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करता है। नेटवर्क से जुड़े उद्यमी सदस्य विभिन्न प्रकार के कारोबारों से जुड़े हैं जो फैशन, हैण्डीक्राफ्ट, टेक्सटाईल, डिज़ाइन, मार्केटिंग, शिक्षा, कौशल विकास, फिटनैस, टेक्नोलॉजी आदि में कारोबारों का संचालन करते हैं।

error: Content is protected !!