सितारे फाउंडेशन ने वंचित तबके के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निःशुल्क विश्वस्तरीय कंप्यूटर विज्ञान स्नातक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सितारे युनिवर्सिटी की घोषणा की

नई दिल्ली, 15 जुलाई, 2022- विश्वभर में कंप्यूटर विज्ञान पेशेवरों की मांग और आपूर्ति का अंतर पाटने के उद्देश्य से अखिल भारतीय शैक्षणिक एनजीओ सितारे फाउंडेशन ने सितारे युनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा की है। यह युनिवर्सिटी भारत के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निःशुल्क विश्वस्तरीय कंप्यूटर विज्ञान स्नातक शिक्षा उपलब्ध कराएगी।
सितारे युनिवर्सिटी की परिकल्पना सिलीकॉन वैली, शीर्ष अमेरिकी और यूरोपीय विश्वविद्यालयों के नेताओं उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों और वेंचर पूंजीपतियों द्वारा की गई है और इसके पीछे यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि भारत में अति प्रतिभावान विद्यार्थियों को कंप्यूटर विज्ञान का अध्ययन करने का अवसर मिले और वे विश्व में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नेतृत्व करें।
इस युनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम को अकादमिक और उद्योग क्षेत्र के दिग्गज लोगों जैसे वियानाई के संस्थापक और इन्फोसिस के पूर्व सीईओ विशाल सिक्का, मेहरान साहमी, स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेम्स एवं एलेनोर चेसबरो, ई पिपानी, पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा, समीर खुल्लर, नॉर्थवेस्टर्न युनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस के चेयर पीटर एवं एड्रिनी, थॉटस्पॉट के सह संस्थापक और सीटीओ अमित प्रकाश, कॉर्नेल युनिवर्सिटी में कंप्यूटर विज्ञान विभाग में इंजीनियरिंग के प्रोफेसर जोसफ सी फोर्ड द्वारा पढ़ाया जाएगा।
सितारे युनिवर्सिटी की स्थापना की घोषणा मध्य प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव की उपस्थिति में की गई। इस मौके पर राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार गुप्ता और सितारे फाउंडेशन के संस्थापक अमित सिंघल भी मौजूद थे। सितारे युनिवर्सिटी मौजूदा अकादमिक वर्ष में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के परिसर से परिचालन शुरू करेगी। इस संबंध में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया जिसके तहत राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय आवश्यक ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, जबकि पाठ्यक्रम, अकादमिक और फैकल्टी सितारे फाउंडेशन देखेगी।
यह युनिवर्सिटी चार वर्षीय बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन कंप्यूटर साइंस की पेशकश करेगी और इसके साथ ही पांच क्षेत्रों में विशेषज्ञता की पेशकश करेगी जिनमें विभिन्न नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकियां जैसे एआई, सिस्टम्स, ह्यूमन कंप्यूटर इंटरैक्शन, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर सिक्युरिटी शामिल है।
विद्यार्थियों का चयन उनके जेईई मेन्स के प्रदर्शन और इंटरव्यू एवं विस्तृत पृष्ठभूमि जांच पर आधारित होगा। इस युनिवर्सिटी का पहला बैच 50 विद्यार्थियों के साथ प्रारंभ होगा और एक हजार उच्च गुणवत्ता के कंप्यूटर साइंस स्नातक हर वर्ष तैयार करने की योजना है।
सितारे फाउंडेशन और सितारे युनिवर्सिटी के संस्थापक अमित सिंघल ने अपने संबोधन में कहा, “विश्व में उच्च गुणवत्ता के कंप्यूटर वैज्ञानिकों की भारी कमी है। भारत में ऐसे प्रतिभावान बच्चों की एक बड़ी आबादी है जो वंचित तबके से आते हैं और संसाधनों की कमी की वजह से अपनी संभावनाओं का पूर्ण दोहन नहीं कर पाते। हमने ऐसे विद्यार्थियों की क्षमता पहले ही देख रखी है जब इस फाउंडेशन के प्रथम बैच से पांच विद्यार्थियों ने इस साल अमेरिका की प्रतिष्ठित युनिवर्सिटीज में कंप्यूटर साइंस में प्रवेश हासिल किया।“
उन्होंने कहा, “सितारे युनिवर्सिटी में हमारा विजन भारत के वंचित तबके से आने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को निःशुल्क विश्वस्तरीय कंप्यूटर साइंस की शिक्षा उपलब्ध कराके हर साल उच्च गुणवत्ता के एक हजार कंप्यूटर साइंस स्नातक तैयार करना है।”
वियानाई सिस्टम्स के संस्थापक और सीईओ डॉक्टर विशाल सिक्का ने कहा, “ऐसी शिक्षा जो सभी के लिए उपलब्ध हो, हम सभी को हमारी पूरी क्षमता का दोहन करने में मदद करती है फिर चाहे हमारे सामाजिक आर्थिक स्थिति जो भी हो। यह एक ऐसा आधार है जो मानव स्थिति में सुधार लाता है और मानवीय दृष्टिकोण व्यापक करता है। कंप्यूटर विज्ञान की शिक्षा इसका एक अहम हिस्सा है और यह अपरिहार्य है कि हम अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों के निर्माण के लिए सर्वोत्तम एवं सबसे प्रतिभावान लोगों को सामने लाएं।
हमें इस बात की बेहद खुशी है कि अमित और सितारे युनिवर्सिटी की टीम इस ऐतिहासिक संस्थान को शुरू कर रहे हैं।”
सितारे फाउंडेशन, सितारे युनिवर्सिटी के सभी पात्र विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति उपलब्ध कराएगी। सितारे युनिवर्सिटी के गहन अकादमिक प्रोग्राम के साथ ही उद्योग में इंटर्नशिप भी होगी और सिलीकॉन वैली में रोजगार मिलेगा।

error: Content is protected !!