प्रकृति में आस्था और सौभाग्य के पवित्र त्योहार तीज संपन्न हो गया, मगर इस पावन पर्व के मौके पर रिलीज तीज स्पेशल गाना’भुखल बानी तीज के बरतिया जाएदा बाबा नदिया नहाय’ की धूम यूट्यूब पर खूब देखने को मिल रही है। यह गाना फिलहाल यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है और इसे महज 24 घंटे में एक मिलियन लोगों ने देख लिया। यह अपने आप में एक रिकार्ड है। तीज के इस भक्तिमय गाने को चर्चित सिंगर अंशु प्रिया ने गाया है और उनके ही ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से यह रिलीज भी हुआ है, जिसे अब तक 1,160,355 व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ है।
लिंक : https://youtu.be/oN7ms1cYdvs
गाना’भुखल बानी तीज के बरतिया जाएदा बाबा नदिया नहाय’ को मिली सफलता से सिंगर अंशु प्रिया ने खुशी का इजहार किया और कहा कि तीज का व्रत पूर्ण रूप से माता पार्वती और भगवान शिव से जुड़ा है। कैसे माता पार्वती ने तपस्या करके भगवान शिव को अपने पति के रूप में मांग लिया। इस व्रत से जुड़ी कथा में भी इसी का जिक्र है। भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की हस्त नक्षत्र संयुक्त तृतीया के दिन इस व्रत को किया जाता है। इस व्रत को करना भी किसी तपस्या से कम नहीं है। ऐसे में हमारा यह गाना तीज व्रतियों को खूब पसंद आया है। वे हमारे गाने के जरिए भक्ति में डूबी हैं। यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उनके प्यार और आशीर्वाद ने हमारे गाने को सफल बनाया है।
बता दें कि गाना’भुखल बानी तीज के बरतिया जाएदा बाबा नदिया नहाय’ का लिरिक्स भी अंशु प्रिया ने बनाया है और इसमें आवाज भी उन्होंने ही दी है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है। म्यूजिक निशांत राज यादव का है। डीओपी रंजन यादव हैं। डिजिटल हेड अंशु पंत हैं।