नाबार्ड द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

नाबार्ड द्वारा प्रायोजित व अर्यमा सेवा समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय स्वंय सहायता समूह कार्यशाला का आयोजन सराधना मे आयोजित किया गया जिसमे जिला प्रबन्धक नाबार्ड शिल्पी जैन ने सभी स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को समूह के पांच सूत्र के बारे मे बताया जिसमे गठन, लेनदेन प्रक्रिया , बैक से ऋण लेना, पुर्नभुगतान करना, ऋण का उपयोग स्वरोजगार के लिये जिसमे सेनेट्ररी नैपकिन, दोने पतल निर्माण, गिलास निर्माण, आटा चक्की, किराणे की दुकान, आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई और साथ कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । संस्था समन्वयक विजयलक्ष्मी ने स्वंय सहायता समूह की मिटिंग में अपनी उपस्थिति देने के बारे में बताया कि जब आप खुद समूह में जागरूक रहेगें तभी आप बैक द्वारा लिये गये ऋण का सद्पयोग कर पायेगे। संस्था अध्यक्ष बलवन्त भाटी ने समूह की उपयोगिता और होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में मनराज राजीविका, हंसा गोस्वामी, पुष्पा, सोहनसिंह, आदि उपस्थिति थे।

error: Content is protected !!