ऑडी इंडिया ने फेस्टिव सीजन के लिए ऑडी क्यू7 लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया

मुंबई, 10 सितंबर 2022 : आगामी फेस्टिव सीजन में उपभोक्ताओं का खुशियों को दोगुना करने के लिए जर्मन के लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने ऑडी क्यू7 का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया। नई ऑडी क्‍यू7 कार टेक्‍नोलॉजी वैरिएंट में ही उपलब्ध होगी। यह नए बैरिक्यू ब्राउन रंग में मिल रही है। सिर्फ 50 कारों बिक्री के लिए रखी गईं। इसका एक्सशोरूम प्राइस 88,08,000 रुपये रखा गया है।
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने बताया, “नई ऑडी क्यू7 कार एक्सक्लूसिव बैरिक्यू ब्राउन कलर में मिलेगी, जो इसे इसे दूसरी कारों की भीड़ से अलग खड़ा करेगी और लोगों का ध्यान अपनी और निश्चित रूप से खींचेगी। आगामी फेस्टिव सीजन में हम अपने उपभोक्ताओं को नए लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध ऑडीक्यू के साथ स्पेशल और भीड़ में कुछ अलग हटकर दिखने का विकल्प देना चाहते हैं। ऑडी क्यू7 की किसी भी तरह की सड़क पर शानदार परफॉर्मेंस उसे दूसरी कारों से अलग करती है।“
यह 3.0 लीटर वी6 टीएफएसआई इंजन और 48 वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। यह 340 एचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है । इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे हैं। इसे केवल 5-9 सेकेंड में 0-100 किमी तक की रफ्तार पकड़ लेती है। माइल्‍ड हाइब्रिड में 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिकल सिस्टम शामिल है, जो बेल्ट ऑल्टरनेटर स्टार्टर के (बीएसएस) को पर्याप्‍त पावर प्रदान करती है। इस सिस्टम से इंजन को 40 सेकेंड तक बंद रखा जा सकता है। सिस्टम की डिमांड पर बीएएस वाहन को फिर दोबारा शुरू करने में मदद करता है। शानदार क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव, एडेप्टिव एयर सस्पेंशन और ऑडी ड्राइव सिलेक्ट के साथ सात ड्राइव मोड्स (ऑटो, कंफर्ट, डायनेमिक, एफिशिएंसी, ऑफ रोड, ऑल-रोड, इंडिविजुल) । कुल मिलाकर ऑडी क्यू7 ड्राइविंग का बेमिसाल अनुभव प्रदान करती है।

error: Content is protected !!