खेसारीलाल यादव का गाना लाल घाघरा के टाइटल से पवन सिंह ने गाया गाना, तो हो गया वि

भोजपुरी का वायरल गाना लाल घाघरा के टाइटल पर हुआ विवाद
नवंबर 2021 में शूट फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ के गाने के टाइटल से रिलीज किया गया नया गाना

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना ‘लाल घाघरा’ अब विवादों में आ गया। विवाद इस गाने के टाइटल को लेकर है, जिसको लेकर गाने के रिलीज पर कहा गया था कि लोगों से गलतियाँ हो जाती है। लेकिन गलती किससे हुई है इस टाइटल को लेकर यह जानना जरूरी है। आपको बताया दें कि गाना ‘लाल घाघरा’, खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है। यह फिल्म अब रिलीज भी हो चुकी है, जिसे देश भर में शानदार रिस्पॉन्स मिला है।
लिंक : https://youtu.be/kFodphjZH4I
खेसारी के इसी फिल्म का गाना ‘लाल घाघरा’ है, जिसके टाइटल से पवन सिंह ने अपना गाना रिलीज किया है। जबकि खेसारीलाल यादव की फिल्म का गाना ‘लाल घाघरा’ नवंबर 2021 में ही शूट किया गया था। क्योंकि यह गाना फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है, इसलिए इसका ऑडियो रिलीज किया गया और आज यह गाना भी SRK म्यूजिक से रिलीज हुआ है, जो अब तेजी से वायरल भी होने लगा है।

इसी गाने के टाइटल से दूसरा गाना रिलीज होने पर विवाद गहरा गया है। ऐसे में क्या एक बार फिर से खेसारीलाल यादव और पवन सिंह के बीच तल्खी बढ़ाने वाली है। ये देखना होगा, क्यूँकि इस गाने के रिलीज पर ये तक कह दिया गया है कि जिसका ओरिजनल टाइटल है, गलती उनसे हुई है, जबकि सच ये है कि गाना ‘लाल घाघरा’ का टाइटल फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है और उसका अब म्यूजिक वीडियो भी जारी कर दिया गया है। वैसे देखा जाए तो इस तरह की चीजें इंडस्ट्री में विवाद पैदा करती है।

error: Content is protected !!