देश में 5 जी इकोसिस्टम के विकास एवं सेवाओं को तेज़ी से बढ़वा देने के लिए वी ने अग्रणी डिवाइस ओईएम जैसे सैमसंग, वन प्लस, ओप्पो, वीवो, रियलमी के साथ साझेदारी की है और अन्य बड़े ओईएम के साथ भी बातचीत कर रहा है ताकि उपभोक्ता 5 जी का अनुभव पा सकें।
वी का मानना है कि 5 जी, इंडस्ट्री 4.0 में प्रवेश कर डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास को गति प्रदान करेगा, उद्यमों की दक्षता एवं उत्पादकता बढ़ाएगा, हमारे शहरों कारोबारों एवं नागरिकों को स्मार्ट और सुरक्षित समाधान उपलब्ध कराएगा।
उद्योग जगत में विभिन्न साझेदारियों के माध्यम से वी ने आने वाले कल के उद्यमों एवं उपभोक्ताओं के लिए भारत-विशिष्ट यूज़ केसेज़ की व्यापक रेंज का विकास किया है। आईएमसी 2022 के दौरान वी, क्लाउड गेमिंग, वीआर, 5 जी रन के माध्यम से 5 सीवाओं की एक झलक पेश कर रहा है, साथ ही स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़े यूज़ केसेज़ का प्रदर्शन भी कर रहा है।
अक्षय मूंदरा, सीईओ, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड के अनुसार, ‘‘वी, 5 जी टेक्नोलॉजी के साथ विकास की नई यात्रा के लिए तैयार है जहां असंख्य डिजिटल समाधानों से युक्त कनेक्टेड दुनिया जीवन जीने का नया तरीका होगी। वी के 5 जी टेकनोलॉजी समाधान विभिन्न क्षेत्रों में असंख्य संभावनाओं के नए दौर का प्रदर्शन करते हैं और भारत में तकनीकी प्रगति का वादा करते हैं। अगले कुछ सालों में वी 5 जी नेटवर्क और सेवाओं की प्रगतिशील शुरूआत के साथ, मुझे विश्वास है कि हमारे 5 जी समाधान एक ऐसे कल का निर्माण करेंगे जो उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा, उनके कारोबार के परफोर्मेन्स में सुधार लाएगा, लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करेगा तथा देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास को गति प्रदान करेगा।’
अपनी एंटरप्राइज़ पेशकश को सशक्त बनाने तथा 5 जी के उभरते दौर में कारोबारों को विकास के नए अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास में, वी उद्यमों के लिए भावी समाधानों की व्यापक रेंज पेश कर रहा है। इनमें कई क्रान्तिकारी इनोवेशन शामिल हैं जैसे- कनेक्टेड हेल्थकेयर, जो एल एण्ड टी स्मार्ट वर्ल्ड के साथ साझेदारी में रियल टाईम में मरीज़ों को रिमोट तरीकों से चिकित्सा विशेषज्ञों एवं एम्बुलेन्स सेवाओं के साथ जोड़ेगा और उन्हें एमरजेन्सी चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएगा; मजदूरों की सुरक्षा -जो निजी मोबाइल नेटवर्क के अग्रणी तकनीक प्रदाता एथोनेट एवं टाटा कम्युनिकेशन्स ट्रांसफोर्मेशन सर्विसेज़ के साथ साझेदारी में डिजिटल ट्विन के ज़रिए मजदूरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा जो, 5 जी क्षमता का उपयोग कर मुश्किल निर्माणाधीन साईट का डिजिटल ट्विन तैयार करेगा, इससे रिमोट तरीकों से रियल टाईम में साईट पर निगरानी रखी जा सकेगी; प्राइवेट नेटवर्क सोल्युशन जो एल एण्ड टी स्मार्ट वर्ल्ड और नोकिया के साथ विकसित यूज़ केसेज़ के माध्यम से बड़ी युनिट में कनेक्टिविटी की ज़रूरतों को पूरा करेगा; एल एण्ड टी स्मार्ट वर्ल्ड के साथ साझेदारी में 5 जी नेटवर्क और एआई के उपयोग से सार्वजनिक सुरक्षा; आईओटी ऑटोनोमस गाइडेड वहीकल आदि।
आईएमसी के दौरान वी ने सामाजिक बदलाव के लिए टेक्नोलॉजी यूज़ केसेज़ का प्रदर्शन भी किया है, जैसे स्मार्ट एग्री, कृषि क्षेत्र के लिए क्रान्तिकारी समाधान है, जो आईओटी, सेंसर, क्लाउड एवं एआई की मदद से छोटे एवं सीमांत किसानों को रियल टाईम में स्थानीकृत एवं सटीक समाधान उपलब्ध कराता है; और गुरूशाला, अध्यापकों एवं छात्रों के लिए आपसी सहयोग से ज्ञान विनिमय का क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म है।
उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए वी केयर गेम के साथ साझेदारी में इमर्सिव मोबाइल 5 जी क्लाउड गेमिंग का प्रदर्शन भी कर रहा है जो मोबाइल गेमिंग प्रेमियों को लो लेटेंसी 5 जी के साथ सुपर स्पीड एवं सशक्त कनेक्शन उपलब्ध कराकर उन्हें गेमिंग का सहज अनुभव प्रदान करेगा; यूज़र्स के लिए एमर्सिव अनुभव, जहां वे 360 डिग्री वीआर के माध्यम से किसी भी पर्यटन/ ऐतिहासिक/ रोमांचक लोकेशन का हाई रेज़ोल्यूशन और सजीव अनुभव पा सकते हैं और अन्य आकर्षक गेम्स जैसे वी अमेज़िंग हंट और वी स्पीड रन का प्रदर्शन भी किया यगा है, जहां यूज़र 5 जी डिवाइस में टेक्नोलॉजी का उत्कृष्ट अनुभव पा सकते हैं।
रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा है, ‘हम पूरे भारत में 5जी रोलआउट के साथ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाएंगे. जियो विश्वस्तरीय, किफायती 5G सेवाएं देने के लिए जाना जाता है. हम ऐसी सेवाएं, प्लेटफॉर्म और समाधान प्रदान करेंगे जो भारत की डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देंगे, विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि, विनिर्माण और ई-गवर्नेंस जैसे महत्वपूर्ण एरिया में. माननीय प्रधान मंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन को साकार करने में यह हमारा अगला योगदान हैं.” ऐसे में हम उम्मीद कर रहे हैं कि जियो के प्लान सस्ते होंगे. वैसे भी मौजूदा समय में जियो के 4जी प्री-पेड प्लान दूसरी कंपनियों के मुकाबले सस्ते ही हैं.
*जियो देगा सबसे सस्ते प्लान*
किसी भी कंपनी ने अभी तक 5G प्लान की कीमत को लेकर कुछ फाइनल जानकारी नहीं दी है।
स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि जियो “उच्चतम गुणवत्ता और सबसे सस्ती दरों की पेशकश करना सुनिश्चित करेगा जो दुनिया में किसी और के पास नहीं है।” टेलीकॉम ऑपरेटर दिसंबर 2023 तक भारत के हर कोने में 5जी की पेशकश करने का वादा कर रहा है।
जियो विश्वस्तरीय, किफायती 5जी सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि जियो के 5जी प्लान सस्ते होंगे
सर्विस के लॉन्च के बीच रिलायंस जियो अपने सस्ते 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे जियो 5 जी के नाम से पेश किया जा सकता है।
जियो 5G स्मार्टफोन को भारत में 8 से 10 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में यह देश का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन होगा। काउंटरप्वाइंट रिपोर्ट के मुताबिक जियो भारत में बड़े पैमाने पर 5जी सर्विस शुरू करने जा रहा है।
यह फोन इस साल के आखिर तक भारत में दस्तक दे सकता है. हालांकि अभी इस बात को नहीं बताया गया है कि यह एक स्मार्टफोन होगा या फिर कोई फीचर्स फोन जैसा ही होगा. दरअसल, रिलायंस जियो के दो 4जी मोबाइल मौजूद हैं, जिनमें से एक कीपैड वाला और दूसरा टच स्क्रीन फोन है.
साथ ही जियो 5 जी रिचार्ज प्लान को सस्ती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
मार्केट रिपोर्ट की मानें, तो जियो 5 जी रिचार्ज प्लान की कीमत में 4जी रिचार्ज के मुकाबले 20 फीसद का इजाफा किया जा सकता है।
*एयरटेल पुराने सिम में ही 5जी*
एयरटेल का कहना है कि मौजूदा 4जी सिम 5जी इनेबल है और ग्राहकों को केवल 5जी स्मार्टफोन में अपग्रेड करना होगा। आपका एयरटेल सिम पहले से ही 5जी सक्षम है। तो 5जी सर्विस को यूज करने के लिए आपको सिर्फ अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करनी की जरूरत होगी। एक साल से ज्यादा पुराने ज्यादातर स्मार्टफोन में 5जी चिपसेट नहीं है। हालाँकि, कई नए स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट के साथ आते हैं। इसलिए, यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, तो चेक लें कि यह 5जी सर्विस को सपोर्ट करता है या
नहीं
*कैसे पुराने 4G सिम को 5G में अपग्रेड करें*
5जी आने के बाद आपको बस अपने 5जी स्मार्टफोन पर 5जी सर्विस यूज करने के लिए, सेटिंग टैब पर जाएं और कनेक्शन या मोबाइल नेटवर्क पर जाएं। उन्होंने कहा कि 4जी या एलटीई के अलावा 5जी चुनने का ऑप्शन होगा, उस मोड को चुनें और फिर आपका हैंडसेट तैयार है। एयरटेल 5जी नेटवर्क 4G से 20 से 30 गुना तक तेज होगा। एयरटेल की 5जी सर्विस विदेश यात्रा के समय भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
एयरटेल ने भी कहा है कि वह भी इसी महीने 5जी की कमर्शियल लॉन्चिंग करने की तैयारी में है. एयरटेल ने देश में 5जी की लॉन्चिंग को लेकर नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ साझेदारी भी की है. एयरटेल ने प्लान की कीमत को लेकर तो कुछ स्पष्ट नही किया है, लेकिन टेलीकॉम इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि कंपनी के प्लान 4जी की भांति नहीं होंगे. 5जी प्लान की कीमत 4जी के मुकाबले 15 फीसदी तक अधिक होने का अनुमान है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर अब जल्द ही यात्री 5जी सर्विस का आनंद ले सकेंगे. यह देश का एकमात्र 5जी सुविधा से लैस एयरपोर्ट बन गया है. जैसे ही टेलीकॉम प्रोवाइडर भारत में 5जी सर्विसेज की शुरुआत करेंगे तो एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर ही पैसेंजर दुनिया की सबसे एडवांस्ड मोबाइल सेवा का उपयोग कर सकेंगे. दिल्ली एअरपोर्ट को 5जी नेटवर्क के अनुरूप बना दिया है.
*5जी की खास बातें*
1- 5 जी की कवरेज 4जी की तरह नहीं होगी। 4जी में एक टावर ग्रामीण इलाकों में 5 किलोमीटर तक के एरिया को कवर करता है लेकिन 5जी के मामले में यह दायरा महज 1 किलोमीटर का रह जाएगा। शहरी इलाकों में 5जी के एक टावर की कवरेज का एरिया 200-300 मीटर तक का होगा यानी प्रत्येक कुछ दूरी पर 5ी के टावर लगाए जाएंगे।
2- 5 जी के लिए आपको नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी। दरअसल आपके 4जी सिम में ही 5जी का सपोर्ट है, जरूरत है तो उसे सिर्फ एक्टिव करने की। सबसे जरूरी यह है कि आपके पास 5जी सपोर्ट वाला स्मार्टफोन होना चाहिए
3- , भले ही 5जी सिम के लिए आपको कीमत अदा नहीं करनी होगी लेकिन 5जी प्लान के लिए आपको जेब ढीली करनी होगी। 5जी के प्लान महंगे होंगे और प्रीमियम यूजर्स के लिए होंगे, हालांकि जियो ने कहा है कि उसके प्लान किफायती होंगे, लेकिन कितने किफायती होंगे, इसकी जानकारी तो लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
5जी नेटवर्क का सपोर्ट 5जी रेडी और 5जी दोनों तरह के स्मार्टफोन में मिलेगा। एंट्री लेवल स्मार्टफोन 5जी रेडी हैं, जबकि सैमसंग के प्रीमियम और एपल के आईफोन 5जी स्मार्टफोन हैं। तो इनमें से कोई भी 5जी फोन आपके पास है तो आप 5जी नेटवर्क का आनंद ले सकेंगे।
*5 जीसर्विस से क्या होगा फायदा?*
5जी सर्विस शुरू होने के बाद देश में इंटरनेट की स्पीड दस गुना तक बढ़ जाएगी.
इससे ऑटोमेशन को बढ़ावा मिलेगा और ई-मेडिसिन, एजुकेशन, रूरल सेक्टर और कृषि को काफी बढ़ावा मिलेगा.
इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स इंडस्ट्री को इससे फायदा होगा. देश में ई-गवर्नेंस का दायरा काफी बढ़ जाएगा.
5जी टेक्नोलॉजी से हेल्थकेयर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं.
इससे ड्राइवरलेस कार की कल्पना भी साकार हो सकती है.
इसमें 4जी के मुकाबले 10 से 20 गुना तेजी से डाटा डाउनलोड स्पीड होगी.