भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी सुरील आवाज से सबों के दिलों में राज करने वाली सिंगर शिल्पी राज का भोजपुरी रोमांटिक गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ आज रिलीज हो गया है। यह गाना अपने अलग गानों की प्रस्तुति को लेकर लोकप्रिय चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गाने में शिल्पी के साथ नए सिंगर शिव कुमार बिक्कू ने प्ले बैक सिंगिंग किया है। इस गाने का टैग लाइन भी लोगों को लुभा रहा है, जो है – ‘हर प्रेमी गाए यह भोजपुरी रोमांटिक गीत ” मत पूछ मेरे मेहबूब सनम”।
लिंक : https://youtu.be/bi9W9J_t2Ms
इस गाने के रिलीज के बाद सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेश हेड बद्रीनाथ झा ने बताया कि गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ हर वर्ग के युवाओं को पसंद आएगी। यह एक प्रेम गीत है और इसे हमने बेहद इंटरटैनिंग स्टाइल में बनाया है, जो अब सबों के समक्ष है। उन्होंने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी हमेशा नए प्रयोग के साथ भोजपुरी की ख्याति को बढ़ा रही है। अच्छे – अच्छे गाने लोगों के लिए लेकर आ रही है। अगर सारेगामा हम भोजपुरी पर खेसारीलाल यादव और पवन सिंह जैसे सिंगर की आवाज मिलेगी, तो भोजपुरी के नए गायकों को भी उनकी प्रतिभा के जगह मिल रही है। इससे न सिर्फ इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है, बल्कि दर्शकों को भी नया और अनूठा मनोरंजन मिल रहा है। इसलिए हम आगे भी एक से बढ़ कर एक खूबसूरत गाने लेकर आते रहेंगे।
वहीं, गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ को लेकर शिल्पी राज ने कहा कि गाना शानदार और जानदार है। यह गाना सबों को सुनना और देखना चाहिए, जो बेहद साफ सुथरी और मनोरंजक है। ऐसे गानों से ही हमारी इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी। मुझे इसका पार्ट बन कर बहुत खुशी हो रही है। उम्मीद है भोजपुरी दर्शकों को भी यह गाना खूब पसंद आने वाली है। शिव कुमार बिक्कू ने कहा कि गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ मेरे लिए खास है और मैं सारेगामा हम भोजपुरी का शुक्रिया भी करता हूँ कि मुझे यह बेहतरीन मौका मिला। आपको बता दें कि गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ के म्यूजिक वीडियो में शिव कुमार बिक्कू के साथ सोना पांडेय की केमेस्ट्री खूब रंग ला रही है। लिरिक्स डी एस धीरज का है। म्यूजिक रवि राज देवा का है।