दिवाली सेल में 1K पार्टनर्स को मिली खुशियों की सौगात: लगभग 50% तक बढ़ी सेल

नई दिल्ली, अक्टूबर 2022: 1K, एक हाइपरलोकल ओमनी-चैनल ग्रॉसरी चेन है जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में है और इस दिवाली 1K ने घोषणा की हैकि उन्होंने अपनी मासिक औसत सेल में लगभग 50% की बढ़त (Q2’23 मासिक औसत की तुलना में) दर्ज की है। 1K के किराना पार्टनर्स ने विशेष रूपसे राजस्थान और हरियाणा में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। ओमनीचैनल और फ्रैंचाइज़ी लीड द्वारा देश भर के छोटे शहरों के असंगठित किराना स्टोर्सको सशक्त बनाने की 1K की कोशिशों का ही यह नतीजा है कि 1K के पार्टनर्स की मासिक आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
रामावतार सैनी, श्री राम किराना स्टोर, बिरावण्डा (दौसा), के मालिक, जो कि 1K पार्टनर भी हैं, उन्होंने इस दिवाली ग्राहकों की मांगों को पूरा करकेअपनी कमाई को दोगुना कर लिया है। रामावतार जी जैसे, 1K से लम्बे अरसे से जुड़े अनेक पार्टनर्स ने ग्राहक सेवा पर मजबूत पकड़ से अपनी आय मेंज़बरदस्त वृद्धि दर्ज की है। इसी तरह भिवानी (हरियाणा) के सुरेंदर कुमार जी को भी 1K के साथ जुड़ने से फायदा हुआ है। मासिक आय में उल्लेखनीयवृद्धि के जवाब में, सुरेंदर जी का कहना है कि, “1K के साथ हमारी साझेदारी ने हमें रिटेल बाज़ार की गहरी समझ हासिल करने में मदद की है। इसकेअलावा, 1K द्वारा दिया गया विश्वास लगातार बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें प्रेरित करता है। ग्राहकों के बीच हमारी पहुंच को बढ़ाता है। हमदिवाली के दौरान हुई सेल से बेहद खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले महीने में भी रिकॉर्ड सेल और आय हमारी खुशियां दोगुनी कर देगी। हमारीसहायता के लिए हम 1K को भी धन्यवाद देना चाहते हैं, जो बाज़ार के बढ़ते कॉम्पिटीशन में बढ़त हासिल करने के लिए हमारा मार्गदर्शन करते हैं।”
किराना स्टोर्स की कायापलट और अपने किराना पार्टनर्स की इनकम को बढ़ाने के लिए, ‘1K’ कम्युनिटी लीड की विचारधारा को ध्यान में रखकर अपनेकिराना पार्टनर्स के साथ सीधे काम करता है। बाज़ार में बड़े खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या के चलते किराना जगत में कड़े कॉम्पिटीशन का सामना करनापड़ता है। 1K की फ्रैंचाइज़ी लीड वाली रणनीति अपने सभी पार्टनर्स को लाइफटाइम फ्रैंचाइज़ी के अवसर प्रदान करके खुद को इस प्रतियोगिता सेअलग कर लेती है। अपने पार्टनर्स को बेहतर ट्रेनिंग देने के अलावा, 1K उन्हें इस कॉम्पिटीशन में एक कदम आगे रहने के लिए अपने ऑनलाइन ग्रॉसरीशॉपिंग ऐप की कार्यक्षमता और ग्राहक सेवा की बारीकियों का लाभ उठाने के लिए भी सशक्त बनाता है।
किराना पार्टनर्स की वृद्धि और सफलता पर टिप्पणी करते हुए, 1K के संस्थापक और सीईओ कुमार संगीतेश ने कहा, कि “हम राजस्थान में अपनेपार्टनर्स की औसत सेल में 80% की वृद्धि देखकर बेहद खुश हैं। हरियाणा में हमारे व्यापक स्टोर नेटवर्क के बावजूद भी त्योहारों के सीजन में लगभग30% की वृद्धि देखी गई है। हम किराना स्टोर्स को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के साथ जोड़ने की कोशिश जारी रखते हैं, हमारा लक्ष्य उनकी खोज कोसमृद्ध करना एवं उनकी सामर्थ्य और पहुंच में सुधार करना है।”

error: Content is protected !!