बेंगलुरु, नवंबर, 2022 : हैप्पीएस्ट हेल्थ ने 17 नवंबर, 2022 से श्री अनिन्द्य चौधरी को कंपनी का प्रेसिडेंट और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है ।
पीजीडीएम (आईआईएम-बी) की डिग्री के साथ इंजीनियर अनिन्द्य एफएमसीजी, फार्मा, ओटीसी, कंज्यूमर हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक्स डोमेन में परिचालन और पी एंड एल (नफा और नुकसान) मामलों में नेतृत्व की भूमिकाओं में रहे है और उन्हें 28 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एचयूएल के साथ की थी और अपनी पिछली भूमिकाओं में वे एस्टर लैब्स के सीईओ के रूप में भी काम कर चुके हैं।
अनिन्द्य ने कहा, “हैप्पीएस्ट हेल्थ का हिस्सा बनना और इसकी शानदार व रचनात्मक प्रतिभा के साथ काम करना एक सम्मान की बात है। जुलाई 2022 में लॉन्च किए जाने के बाद से इस ज्ञान मंच को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। 18-81 वर्ष की आयु के अपने लक्ष्य दर्शकों के बीच इसकी पठनीयता में वृद्धि लगातार स्थिर है। हैप्पीएस्ट हेल्थ का लक्ष्य दुनिया भर में शिखर के दो सबसे विश्वसनीय और अच्छी साख वाला ज्ञान का स्रोत बनना है। मैं इसमें अपना योगदान देने के लिए भी तत्पर हूं।”
हैप्पीएस्ट हेल्थ के चेयरमैन अशोक सूता ने कहा, “हम अनिन्द्या को हैप्पीएस्ट हेल्थ डिजिटल नॉलेज सर्विस लाइन का नेतृत्व करने और निकट भविष्य में लॉन्च होने वाली नई सेवा पेशकशों से जोड़ने के लिए तत्पर हैं। वह हमारे पांच साल के विजन की उपलब्धियों का भी नेतृत्व करेंगे। इसमें इसे काम करने के लिए एक बेहतरीन जगह बनाना और कॉरपोरेट गवर्नेंस के उच्चतम मानकों के साथ एक उद्यम का निर्माण करना शामिल है। पहले पांच वर्षों के दौरान, टीम बाद के कुछ वर्षों में हैप्पीएस्ट हेल्थ के आईपीओ की नींव भी रखेगी।”