दिल्ली की साकेत कोर्ट में पुलिस आज अपनी पहली चार्जशीट दायर करेगी। सूत्रों के मुताबिक, गैंगरेप के आरोपी राम सिंह की डीएनए रिपोर्ट भी आ चुकी है, जो इस केस में एक अहम भूमिका निभाएगी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उसे गैंगरेप में इस्तेमाल हुई बस की फोरेंसिक रिपोर्ट भी मिल गई है, जो पुलिस की थ्योरी की तस्दीक करती है। इसके अलावा पुलिस ने दूसरे पुख्ता सबूत भी जुटा लिए हैं। पुलिस ने इस मामले में अपने गवाह और सबूतों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिसमें घटना के वक्त मौके पर मौजूद लड़की का दोस्त, सिंगापुर में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और पीड़ित का बयान लेने वाली एसडीएम भी शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों पर नौ धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, वहीं साकेत कोर्ट के वकीलों ने तय किया है कि कोई वकील इस गैंगरेप के आरोपियों का मुकदमा नहीं लड़ेगा।