आप माने या न माने लेकिन यह सत्य है कि भारत में छोटा पाकिस्तान व लादेन नगर के नाम से भी कालोनियां बनी है। यह दोष यहां के रहने वालों की नहीं बल्कि सरकारी दफ्तरों में इन्हीं नामों से काम होता है। यहां के लोगों के बिजली बिल भी इसी नाम पर आते है। मुंबई के नाला सोपारा की झुग्गियों में बसी दो बस्तियों को ये नाम दिए गए हैं। जब मामला मीडिया में आया तो राज्य सरकार इसकी जांच कराने की बात कह रही है।
इन कालोनियों के नाम वहां के पुलिस ने दिए और बिजली कंपनी ने उसी नाम से बिजली बिल भेजकर आधिकारिक रूप से इस पर मुहर भी लगा दी। महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी में इन बस्तियों को इसी नाम से जाना भी जाता है। यह मामला तब सामने आया जब आधार कार्ड के पंजीकरण के लिए आवास प्रमाण पत्र के तौर पर यहां के लोगों ने अपने बिजली के बिल जमा करवाए।
इन कालोनियों में रहने वाले अधिकांश लोग अल्पसंख्यक समुदाय से है। लोगों में काफी गुस्सा है। उनका कहना है कि ये बहुत हीं आहत करने वाली बात है कि उनके कालोनियों के नाम पाकिस्तान व अलकायदा सरगाना ओसामा बिन लादेन के नाम पर रखा गया है। इस कालोनी का असली नाम लक्ष्मी नगर है।
लोकल बिल्डरों व पुलिस के बीच काफी तनाव चल रही थी। उस समय पुलिस ने इस इलाके का नाम छोटा पाकिस्तान रख दिया तब से यह प्रचलन में आ गया। इसी बीच राज्य अल्पसंख्यक समुदाय ने बिजली विभाग को बिलों पर हुई इस गंभीर चूक की जांच करने की ताकीद की है।
ऊर्जा मंत्री अजीत पाटिल ने इस मामले में जांच के बाद ऐक्शन लेने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के इस रवैये से मैं अचंभित हूं जो भी इस चूक के लिए जिम्मेदार है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।