टाटा मोटर्स जनवरी 2023 से वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ाएगा

मुंबई, 13 दिसंबर 2022 : टाटा मोटर्स, वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी, अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में जनवरी 2023 से 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। हालांकि, कीमतों में यह वृद्धि व्‍यक्तिगत मॉडल और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी, लेकिन यह वाणिज्यिक वाहनों की समूची रेंज पर लागू होगी।
कंपनी बढ़ी हुई लागत का उल्‍लेखनीय हिस्‍सा खुद से वहन कर रही है लेकिन संपूर्ण इनपुट लागत में हुई तेज बढ़ोतरी ने कंपनी को कुछ हिस्‍सा ग्राहकों पर भी डालने के लिए मजबूर किया है। इसी के मद्देनजर वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

error: Content is protected !!