कोटक महिन्‍द्रा बैंक ने वित्‍त वर्ष 23 में खोली 100 गोल्‍ड लोन शाखायें

मुंबई, 23 फरवरी 2023 : कोटक महिन्‍द्रा बैंक लिमिटेड ने आज इस वित्‍त वर्ष में अब तक 100 गोल्‍ड लोन शाखायें खोले जाने की घोषणा की।
बैंक द्वारा 31 मार्च 2022 तक, इसकी 400 शाखाओं के माध्‍यम से गोल्‍ड लोन्‍स की पेशकश की जा रही थी। इस वित्‍त वर्ष में 100 और गोल्‍ड लोन शाखाओं के खुल जाने से, कोटक महिन्‍द्रा बैंक द्वारा अब इसकी 500 शाखाओं के जरिये गोल्‍ड लोन्‍स की पेशकश की जा रही है। बैंक की ये शाखायें देश भर के 253 शहरों में फैली हुई हैं।
बैंक की योजना मौजूदा वित्‍त वर्ष में 50 और शाखाओं को खोलकर अपने गोल्‍ड लोन्‍स ब्रांच नेटवर्क का और भी ज्‍यादा विस्‍तार करने की है।
श्री मनीष कोठारी, प्रेसिडेंट एवं हेड- कमर्शियल बैंकिंग, कोटक महिन्‍द्रा बैंक लिमिटेड ने कहा, ‘’हमें इस वित्‍त वर्ष में 100 गोल्‍ड लोन शाखाओं का शुभारंभ करते हुये बेहद खुशी हो रही है, जोकि 49 शहरों में खोली गई हैं। गोल्‍ड लोन अपनी व्‍यक्तिगत और व्‍यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिये फाइनेंस हासिल करने का एक सबसे पसंदीदा साधन बन गया है। भारतीयों के पास सोना यूं ही घरों में पड़ा रहता है और सोने की कीमतों के बढ़ने से गोल्‍ड लोन में उन्‍हें फायदा नजर आने लगा है। साहूकारों और कर्जदाताओं जैसे फाइनेंस के असं‍गठित स्रोतों से लोगों के दूर जाने की वजह से भी गोल्‍ड लोन की मांग बढ़ रही है। इसका मुख्‍य कारण है साहूकारों द्वारा अपेक्षाकृत उच्‍च ब्‍याज दरों पर प्रदान किये जाने वाले फाइनेंस के अनियोजित स्रोत के साथ जुड़े खतरों के बारे में लोगों की बढ़ती जागरूकता है। हमें लगता है कि आने वाले समय में भी यह ट्रेंड जारी रहेगा।”

error: Content is protected !!