जवाहर फाउंडेशन ने नई दिल्ली में बाटी फूड पैकेट

*जवाहर फाउंडेशन की अनुकरणीय पहल अंतरराष्ट्रीय सड़क बाल दिवस के अवसर पर दिल्ली में बांटे 250 फूड पैकेट*

समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन ने दिल्ली में स्ट्रीट चिल्ड्रन और कच्ची बस्तियों का दौरा कर वहां मौजूद बच्चों को बांटे फूड पैकेट. *अंतर्राष्ट्रीय सड़क बाल दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित सरोजिनी नगर , एम्स और सफदरजंग अस्पताल* की बाहरी क्षेत्र में मौजूद कच्ची बस्ती, दिहाड़ी मजदूरों के बच्चों को जवाहर फाउंडेशन ,क्लोब हॉस्पिटैलिटी और जॉइन टुगेदर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बांटे गए ढाई सौ फूड पैकेट और खाद्य सामग्री.
गौरतलब है कि जॉइन टुगेदर ट्रस्ट द्वारा विभिन्न इलाकों में 11 स्थानों पर स्ट्रीट चिल्ड्रन और विभिन्न कंस्ट्रक्शन साइट पर मौजूद दिहाड़ी मजदूर के बच्चों के लिए शिक्षा के केंद्र चलाती है यहां पर उन छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का एक प्रयास निरंतर जारी है.

फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया की इस अवसर पर इन संस्थाओं से हाथ मिला कर अपने सामाजिक सरोकार के तहत एक व्यापक अभियान से जुड़े और इन सेंटरों पर मौजूद सभी बच्चों हाथों की साफ सफाई और स्वच्छता और शिक्षा के प्रति उनके रुझान को जारी रखने के बारे में भी उनके परिवार जनों को जागरूक किया गया

error: Content is protected !!