एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की कार्यशाला सम्पन्न

उज्जैन। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन उज्जैन के होटल साईं दरबार फ्रीगंज 2 मई को प्रातः 11:00 बजे से किया गया। जिसमें प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राधा वल्लभ शारदा शिरकत कर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य संभागीय अध्यक्ष एवं महासचिव विभिन्न समितियों के संयोजक की बैठक में यूनियन के सदस्य एवं पत्रकारों के हित में क्या कार्य किया जाना है उसको लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पत्रकारों का सम्मान भी किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार राम सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह चौहान और विजय व्यास का पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए। प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा वर्षों से मांग करते आ रहे हैं कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो उस विषय को लेकर भी इस प्रांतीय अधिवेशन में चर्चा की गई। कार्यक्रम में उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहें संभागीय जनसंपर्क अधिकारी सुश्री रश्मि देशमुख ने अध्यक्षता की। साथ ही कांग्रेश की फायरब्रांड नेता नूरी खान भी संबोधित किया। वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह चंदेल और युवा पत्रकार संदीप मेहता भी मुख्य रूप से उपस्थित रहें। और पत्रकारों के हित के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून विषय पर संबोधित किया। मुख्य रूप से एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कानूनी सलाहकार अरुण शर्मा और एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के शहर अध्यक्ष संजय पुरोहित वरिष्ठ पत्रकार दीपक बेलानी ओम प्रकाश पाल प्रवीण पंड्या सफदर हाशमी नीलेश मालवीय पत्रकार उपस्थित रहें ।
इस अवसर पर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष महासचिव, संभागीय अध्यक्ष एवं महासचिव, विभिन्न समितियों के संयोजक ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी की गई । जिनमे महिला प्रकोष्ठ की संयोजक रजनी खेतान इंदौर, प्रांतीय महासचिव के पद पर दिलीप मिश्रा देवास की नियुक्ति, युवा प्रकोष्ठ के पद परimage0.jpeg लवली खनूजा, गाडरवारा को कार्यभार दिया गया।
उपस्थित सदस्यों की सहमति से ये नियुक्तियां की गई।
सभी पदाधिकारियों का आभार उज्जैन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय पुरोहित ने माना ।

error: Content is protected !!