उत्तर भारतीयों को लेकर लगातार जहर उगलते रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने एक और विवादास्पद बयान देकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
राज ठाकरे ने शनिवार को यहां मराठी में दिए एक भाषण में कहा कि मुझे दिल्ली गैंगरेप पीड़िता से पूरी सहानुभूति है और ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए, लेकिन क्या किसी ने यह सवाल उठाया कि रेप करने वाले कौन थे। इसके बारे में कोई नहीं बोल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी रेप-रेप चिल्ला रहे हैं, लेकिन सभी रेपिस्ट बिहार के हैं, ये कोई नहीं कह रहा है।
इससे पहले महाराष्ट्र में बिहारियों को घुसपैठिया करार देने वाले मुंबई के मराठी नेता राज ठाकरे के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज हो चुका है।
गौरतलब है कि ठाकरे ने इस तरह का भड़काऊ बयान पहले भी दिया था, जब उन्होंने मुंबई हमलों का तार बिहार से जुड़ने की बात की थी। उन्होंने जनवरी 2012 में उत्तर भारतीयों पर प्रहार करते हुए कहा था कि 13 जुलाई 2011 में मुंबई हमलों के मामले में बिहार से आतंकियों का गिरफ्तार होना यह दर्शाता है कि इस हमले का बिहारी से नाता था।