‘डायन’ वाली एफबी पोस्ट पर अनुराग बोले, वो पोस्ट मेरा नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अप्रत्यक्ष रूप से ‘डायन’ कहे जाने के कथित बयान पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि फेसबुक पर डाला गया पोस्ट उनका नहीं है।

ठाकुर ने एक अंग्रेजी अखबार की खबर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मेरे बयान को आधार बनाकर जो खबर लिखी गई है वह पूरी तरह से झूठी है। उन्होंने कहा कि खबर लिखे जाने से पहले मेरी टिप्पणी नहीं ली गई और न ही बयान की पुष्टि की गई। वहीं अखबार ने कहा कि यदि पोस्ट उनका नहीं था तो उनके पेज पर यह आया कैसे और फिर उसे डिलीट क्यों किया गया।

गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार ने अनुराग ठाकुर के फेसबुक अकाउंट पर डाले गए पोस्ट के आधार पर रिपोर्ट दी थी कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अप्रत्यक्ष रूप से ‘डायन’ कहा है।

अखबार के मुताबिक, अनुराग ठाकुर के पोस्ट में सोनिया गांधी के साथ-साथ फिल्मकार महेश भट्ट, अभिनेत्री व मॉडल शर्लिन चोपड़ा, सनी लियोनी और पूनम पांडे समेत कई लोगों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की गई थी।

ठाकुर के पोस्ट में लिखा था, इंडिया और भारत में फर्क यह है कि इंडिया में फिल्म डर्टी पिक्चर को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाता है। इंडिया वह है, जहां महेश भट्ट अपनी बेटी के साथ सेक्स करने की बात करता है। इंडिया वह है, जहां शर्लिन चोपड़ा प्लेबॉय मैगजीन के लिए नग्न तस्वीर खिंचवाकर कहती है कि आज मेरे पिता जिंदा होते तो उन्हें मुझ पर गर्व होता। इंडिया वह है जहां मीडिया पॉर्नस्टार का जन्मदिन मनाता है। इंडिया वह है, जहां पूनम पांडे कपड़े उतारने के बारे में खुलकर बात करती है।

इस पोस्ट में आखिरी पंक्ति काफी भड़काऊ थी। इसमें कहा गया कि इंडिया वह जगह है, जहां देश के बड़े नेता एक ‘डायन’ के हाथों की कठपुतली बने हुए हैं। अखबार के मुताबिक यह बातें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संदर्भ में कही है। हालांकि बाद में ठाकुर के अकाउंट से इस पोस्ट को हटा दिया गया।

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ-साथ अनुराग ठाकुर बीसीसीआई संयुक्त सचिव और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने ठाकुर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे सिर्फ उनकी ही नहीं, बल्कि भाजपा और संघ का असली चेहरा सामने आ जाता है।

वहीं, कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अपने पिता धूमल की हार के बाद अनुराग ठाकुर बौखला गए हैं।

दूसरी ओर, भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को मेरी सलाह है कि वे फेसबुक पर पोस्ट पढ़ने में ज्यादा समय व्यतीत न करें।

error: Content is protected !!