रेप के लिए पाश्चात्य रहन-सहन जिम्मेदार : सिंघल

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयानों की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय सलाहकार अशोक सिंघल ने महिलाओं के पाश्चात्य रहन-सहन को दुष्कर्म सहित हर तरह के यौन उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

सिंघल ने कहा कि शहर अपने मूल्य खो चुके हैं। उन्होंने अमेरिका की देखा-देखी अपनाए गए रहन-सहन को खतरे की घंटी बताया है।

सिंघल ने लिव-इन रिलेशनशिप को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि यह न केवल विदेशों से हमारी संस्कृति में शामिल हुआ है, बल्कि यह हमारी सभ्यता का दुश्मन भी है। उन्होंने दावा किया कि ब्रिटिश शासन से पहले भारतीय कौमार्य की पूर्ण शुद्धता के साथ जीवन जीते थे।

ब्रिटिश शासन ने भारतीयों के ब्रह्माचर्य के नियम को छिन्न-भिन्न कर दिया। आज के समय में लोग कौमार्य को तो बचा लेते हैं, लेकिन शुद्धता को बरकरार नहीं रख पाते।

सिंघल ने कहा कि वह मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजयवर्गीय के बयान से सहमत नहीं हैं। विजयवर्गीय ने कहा था कि सीताजी (महिलाएं) ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो रावण उनका हरण कर लेगा।

सिंघल ने मांग की है कि इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जाना जाना चाहिए, क्योंकि यही हमारी वास्तविक पहचान है और हमारी संस्कृति से भी जुड़ता है। रामजन्म भूमि के विवादास्पद मसले पर उन्होंने कहा कि विहिप मंदिर बनाने के अपने रुख पर कायम है। यह मसला अदालत में सुलझने वाला नहीं है। संसद को अयोध्या में राममंदिर बनाने का फैसला लेने के लिए मजबूर किया जाएगा।

इस बीच, महिलाओं की मर्यादा की सीमारेखा को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद सुर्खियों में आए उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फिर जोर देकर कहा है कि मर्यादा संबंधी अपने बयान पर मैं आज भी कायम हूं।

उन्होंने कहा कि राजनीति में सच बोलना बहुत मुश्किल होता है। सच कड़वा होता है। कड़वी दवा पीने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

विजयवर्गीय शनिवार दोपहर इंदौर के जिंसी हाट मैदान पर आयोजित इंदौर-गौतमपुरा सिटी बस सेवा के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। गौरतलब है कि इसके पूर्व अपने बयान में उन्होंने कहा था कि ‘सीताजी (महिलाएं) ने लक्ष्मण रेखा पार की तो रावण उनका हरण कर लेगा।’

शनिवार को बयान पर कायम रहने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि मैं कड़वी दवाई दे देता हूं, इस बात की चिंता नहीं करता कि वह पसंद आएगी या नहीं। मैं हमेशा सच कहता हूं, सच कड़वा होता है। कार्यक्रम में महापौर कृष्णमुरारी मोघे और कांग्रेस के विधायक सत्यानारायण पटेल भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!